नई दिल्ली/फरीदाबादःफिल्म अभिनेत्री रवीना टंडन, मशहूर कॉमेडियन भारती सिंह और डायरेक्टर फराह खान की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. चंडीगढ़ के बाद अब फरीदाबाद के एक वकील थॉमस ने ईसाई धर्म की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाते हुए इन तीनों समेत 7 लोगों के खिलाफ आईपीसी की गंभीर धाराओं के तहत मामला दर्ज करने के लिए शिकायत दी है. पुलिस भी शिकायत मिलने के बाद मामले में जांच की बात कह रही है.
रवीना टंडन, फराह खान और भारती के खिलाफ फरीदाबाद में केस दर्ज बढ़ी तीनों की मुश्किलें!
बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन, कॉमेडियन भारती सिंह और निर्देशक फराह खान के फैंस के लिए एक बुरी है. इन तीनों के खिलाफ फरीदाबाद में शिकायत दर्ज करवाई गई है. फरीदाबाद के रहने वाले एडवोकेट थॉमस की मानें तो फ्लिपकार्ट वीडियो ओरिजनल्स के बैकबेंचर्स नाम के शो में दिखाए गए एक एपिसोड में ईसाई समाज के पवित्र शब्द का जमकर मजाक उड़ाया गया.
शिकायतकर्ता के आरोप
उनका कहना है कि इस दौरान ईसाइयों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है. एडवोकेट थॉमस ने अपने साथियों के साथ जाकर सेंट्रल थाने में इसकी शिकायत दी है और रवीना टंडन समेत सात के खिलाफ आईपीसी की धारा आईपीसी की धाराओं और आईटी एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज करने को कहा है. वहीं पुलिस के मुताबिक उन्हें शिकायत मिल गई है और वो अब इस मामले की जांच कर रहे हैं. जिसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.
ये है मामला
रिपोर्ट के मुताबिक क्रिसमस के दिन टिवी चैनल पर रवीना टंडन, फराह खान और भारती सिंह का कॉमेडी शो प्रसारित हुआ था. जिसमें ईसाई धर्म को लेकर कुछ शब्द कहे गए, जो लोगों को पसंद नहीं आए. इन शब्दों से ईसाई धर्म का अपमान हुआ है ऐसा शिकायत में लिखा गया है. शिकायत के आधार पर पुलिस ने आईपीसी की धारा 295-A के तहत केस दर्ज किया है.