नई दिल्ली/पलवल:गांव गहलब में बीएससी के छात्र की गोली मार कर हत्या करने मामला सामने आया है. पुलिस ने मामले में नामजद के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हुआ है. वहीं थाना प्रभारी दुर्गा प्रसाद के अनुसार गांव गहलब निवासी सुमरण ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि उसका बेटा योगेश बीएससी में पढ़ता था.
उन्होंने शिकायत में बताया कि सोमवार को वो खेतों पर गया हुआ था. वहां उसकी गोली मार कर हत्या कर दी. खेतों में काम करने वालों ने मामले की सूचना मृतक के पिता को दी. सूचना पाकर वो मौके पर पहुंचा तो देखा कि उसका बेटा खून से लतपथ हालात में पड़ा हुआ है.