दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

9 जून को बल्लभगढ़ जाएंगे सीएम खट्टर, जीत के लिए करेंगे जनता का धन्यवाद - delhi

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर फरीदाबाद के बल्लभगढ़ विधानसभा क्षेत्र में 9 जून को धन्यवाद दौरा करेंगे. सीएम मनोहर जनता और बीजेपी कार्यकर्तओं को लोकसभा चुनावों में जीताने के लिए धन्यवाद देंगे.

9 जून को बल्लभगढ़ जाएंगे सीएम खट्टर, जीत के लिए करेंगे जनता का धन्यवाद

By

Published : Jun 7, 2019, 4:58 PM IST

नई दिल्ली/फरीदाबाद:लोकसभा चुनावों में बीजेपी को जिताने के लिए सीएम मनोहर जनता का धन्यवाद करने बल्लभगढ़ आएंगे. मुख्यमंत्री मनोहर लाल जनता और बीजेपी कार्यकर्ताओं का धन्यवाद जताने के लिए आगामी 9 जून को बल्लबगढ़ की अनाज मंडी में पहुंचेंगे. मुख्यमंत्री मनोहर लाल बल्लभगढ़ की अनाज मंडी में सुबह 8 बजे जनसमूह को संबोधित करेंगे.

जीत के लिए करेंगे जनता का धन्यवाद

बल्लभगढ़ के विधायक मूलचंद शर्मा ने बताया कि 9 जून को मुख्यमंत्री बल्लभगढ़ पहुंचेंगे और पन्ना प्रमुखों के साथ-साथ बीजेपी के हर कार्यकर्ता सहित शहर की जनता का भी धन्यवाद करेंगे जिसके लिए वो तैयारियों में जुट गए हैं.

बता दें कि लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने हरियाणा में शानदार प्रदर्शन किया था. बीजेपी ने प्रदेश की सभी 10 जीतों पर जीत दर्ज की थी. वहीं फरीदाबाद में बीजेपी के उम्मीदवाद कृष्णपाल गुर्जर ने भारी मतों से जीत दर्ज की थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details