दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

करप्शन पर सीएम की खरी-खरी,'हरियाणा में ना भ्रष्टाचार रहेगा और ना ही भ्रष्टाचारी'

सूबे के मुख्यमंत्री मनोहर लाल आज हथीन (पलवल) में रैली करेंगे. सीएम अपनी रैली से ही पलवल जिले के लिए चार बड़ी परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे.

By

Published : Feb 23, 2020, 6:41 PM IST

Updated : Feb 23, 2020, 7:24 PM IST

cm manohar lal rally in hathin palwal
मुख्यमंत्री मनोहर लाल

नई दिल्ली/पलवल: आज हथीन में सीएम मनोहर लाल खट्टर रैली करने जा रहे हैं. सीएम की रैली को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. वहीं सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. सीएम मनोहर लाल की रैली हथीन की अनाज मंडी में आयोजित की गई है. इस रैली का आयोजन हथीन से विधायक प्रवीण डागर ने किया है.

सीएम की इस रैली को लेकर आम लोगों में काफी उत्साह है. बता दें, सीएम हथीन रैली से ही पलवल जिले के लिए चार बड़ी परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे. पलवल जिले को सीएम खट्टर की रैली से लगभग 26 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात मिलेगी.

जिले की चार बड़ी परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे सीएम

  • 11 करोड़ रुपये की लागत से पलवल में परिवहन विभाग की कार्यशाला
  • 3.25 करोड़ रुपये की लागत से दूधौला के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का भवन
  • 7.68 करोड़ रुपये की लागत से गांव फिरोजपुर राजपूत में इंटरमीडिएट बूस्टिंग स्टेशन
  • 4.94 करोड़ रुपये की लागत से गांव खिल्लूका स्थित इंटरमीडियेट बूस्टिंग स्टेशन

8 मार्च को सिरसा में होगी सीएम की ऐतिहासिक रैली- रंजीत चौटाला

8 मार्च को सीएम मनोहर लाल सिरसा जिले में रैली को संबोधित करेंगे. इस रैली का आयोजन कैबिनेट मंत्री रंजीत सिंह चौटाला कर रहे हैं. कैबिनेट मंत्री रंजीत चौटाला की मानें तो सीएम की रैली ऐतिहासिक होने जा रही है. उन्होंने कहा है कि सीएम की इस रैली में एक लाख लोगों के आने की उम्मीद है.

Last Updated : Feb 23, 2020, 7:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details