दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

400 करोड़ की लागत से बनेगा हरियाणा का पहला अंतरराष्ट्रीय विज्ञान भवन

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने फरीदाबाद को बड़ी सौगात देते हुए करीब 400 करोड़ रुपये से बनने वाले पहले अंतरराष्ट्रीय विज्ञान भवन का शिलान्यास किया.

हरियाणा का पहला अंतरराष्ट्रीय विज्ञान भवन फरीदाबाद में बनेगा etv bharat

By

Published : Aug 29, 2019, 9:57 AM IST

नई दिल्ली/फरीदाबादः बुधवार को हरियाणा मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की जन आशीर्वाद यात्रा दिल्ली से सटे फरीदाबाद पहुंची. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने फरीदाबाद को बड़ी सौगात देते हुए करीब 400 करोड़ रुपये से बनने वाले अंतरराष्ट्रीय विज्ञान भवन का शिलान्यास किया. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि ये पूरे हरियाणा और उत्तर भारत का सबसे बड़ा विज्ञान भवन बनेगा.

हरियाणा का पहला अंतरराष्ट्रीय विज्ञान भवन फरीदाबाद में बनेगा

इज ऑफ डूइंग बिजनेस को लेकर सीएम ने कहा कि हम 14 नंबर से तीसरे नंबर पर आ गए हैं और अगले 1 साल में हम पहले नंबर पर होंगे. इस मौके पर उनके साथ प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर समेत तमाम बड़े नेता मौजूद रहे.

वहीं शिलान्यास कार्यक्रम में पहुंचे एचएसवीपी के मुख्य प्रशासक डी सुरेश ने कहा कि ये सबसे बड़ा अंतरराष्ट्रीय विज्ञान भवन होगा, जो 2 साल में बनकर तैयार हो जाएगा.

उन्होंने बताया कि दिल्ली के नजदीक होने की वजह से इसका सभी को फायदा होगा. उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय विज्ञान भवन बनने के बाद दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में होने वाले कार्यक्रम भी यही आयोजित होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details