नई दिल्ली/फरीदाबाद: विधानसभा चुनाव को देखते हुए सूबे के मुख्यमंत्री मनोहर लाल जन आशीर्वाद यात्रा लेकर 90 विधानसभाओं का दौरा करने निकल चुके हैं. इसी कड़ी में सीएम की ये यात्रा बुधवार को कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल के विधानसभा क्षेत्र फरीदाबाद पहुंची.
फरीदाबाद पहुंची मुख्यमंत्री की जन आशीर्वाद यात्रा 'हमारा आधा पड़ाव हुआ पूरा'
सीएम ने यहां जनता को संबोधित करते हुए कहा कि फरीदाबाद में हमारी यात्रा का आधा पड़ाव पूरा हो गया है, क्योंकि ये 45वीं विधानसभा है जिसका वो दौरा कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि हमने जनता की सेवा सेवक बनकर की है, राजाओं की तरह नहीं.
उन्होंने ये भी कहा कि फरीदाबाद को एफएमडीए की सौगात हमारी सरकार ने दी है. साथ ही सीएम खट्टर ने कहा कि फरीदाबाद की 6 विधानसभाओं में पिछले पांच साल में 12 हजार करोड़ रुपये के विकास कार्य करवाए गए हैं.
सीएम इस दौरान विपक्षियों पर भी निशाना साधने से नहीं चूके. उन्होंने कहा कि फरीदाबाद के 2031 तक के मास्टर प्लान को पिछली सरकार 15 साल से दबाए बैठी थी, जिसे हमने लागू किया है.
सुभाष बराला के विपक्ष पर तीखे हमले
इस दौरान सीएम के साथ मंच पर मौजूद बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला ने भी विरोधियों पर खूब निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पहले कैसे-कैसे खेल खेले जाते थे ये सब जानते हैं. बराला ने कहा कि पहले अपने रिश्तेदारों को नौकरियां बांटी जाती थी, अवैध तरीके से किसानों की जमीनें हड़पने का काम पिछली सरकारें करती थी.