नई दिल्ली/फरीदाबाद: सीएम फ्लाइंग की टीम ने वाहल कार्यालय बड़ी कार्रवाई करते हुए छापेमारी की है. सीएम उड़न दस्ता की टीम ने ये छापेमारी मिली शिकायत के आधार पर तहसील में की थी.
सीएम फ्लाइंग टीम ने वाहन पंजीकरण कार्यालय से फर्जी दस्तावेज किए बरामद - faridabad CM flying team raids news
फरीदाबाद में सीएम फ्लाइंग की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए छापेमारी की है. छापेमारी के दौरान टीम को वाहन पंजीकरण कार्यालय से भारी संख्या में फर्जी दस्तावेज मिले हैं.
इस छापेमारी के दौरान टीम को वाहन पंजीकरण कार्यालय से भारी संख्या में फर्जी दस्तावेज मिले. मुख्यमंत्री उड़न दस्ता के डीएसपी देवेंद्र यादव ने बताया कि तहसील में काफी लंबे समय से शिकायतें मिल रही थी. उन्होंने बताया कि वाहन पंजीकरण अधिकारी उन वाहनों की फर्जी एनओसी दूसरे प्रदेशों के लिये बनाते थे, जो अभी तक पंजीकृत भी नहीं हुए हैं.
उन्होंने बताया कि पंजीकरण के नाम पर मोटी फीस वसूली की जा रही थी. इसपर उड़न दस्ता की टीम के डीएसपी देवेन्द्र यादव ने सीटी थाना बल्लभगढ में वाहन पंजीकरण कार्यालय से जुडे़ कई अधिकारी, कर्मचारी और दलालों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है और आगे की जांच शुरू कर दी है.