दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

जल जीवन मिशन के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में पाइपलाइन बिछाने का काम शुरू - palwal news

पीएम मोदी के जल जीवन मिशन के तहत पलवल के ग्रामीण क्षेत्र में हर घर तक पीने के पानी को पहुंचाने के लिए निर्माण कार्य किया जा रहा है.

clean drinking water will be provide in all rural areas of Palwal
जल ही जीवन है

By

Published : Jun 25, 2020, 2:30 PM IST

नईदिल्ली/पलवल: जिले में अब सभी को पीने का पानी मिलेगा. इसके लिए जन स्वास्थ्य विभाग ने तैयारियां कर ली है. विभाग हर घर को पीने का स्वच्छ पानी नल के द्वारा उपलब्ध करवाएगा. जन स्वास्थ्य विभाग की जिला सलाहकार कुसुम जांगड़ा ने बताया कि विभाग की ओर से जिले के ग्रामीण क्षेत्र में सर्वे का कार्य 103 प्रतिशत पूरा कर लिया गया है.

हर घर को स्वच्छ जल मुहैया करवाने में जुटा जन स्वास्थ्य विभाग, देखें वीडियो

हर घर को मिलेगा पेयजल

हर घर को नल से स्वच्छ जल के मकसद से पूरा करने के लिए जो एफएचटीसी के लक्ष्य दिए गए वो पूरे कर लिए गए हैं. ग्रामीण स्तर पर ग्राम जल एंव सीवरेज कमेटी का पुन निमार्ण कार्य किया जा रहा हैं. कुसुम जांगड़ा ने बताया कि ये कार्य केंद्र सरकार की जल जीवन मिशन योजना के तहत किया जा रहा है.

जल जीवन मिशन के तहत काम शुरू

पीएम मोदी ने 15 अगस्त 2019 को इस योजना को लॉन्च किया था, जिसमें साल 2022 तक हर घर तक नल से शुद्ध पेयजल पहुंचाया जाएगा. उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन की सफलता के लिए उपायुक्त नरेश नरवाल, जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षक अभियंता जनकराज, कार्यकारी अभियंता रमेशचंद गौड के मार्ग दर्शन में गांवों में जल परियोजनाओं पर कार्य किया जा रहा है.

सीवरेज की समस्या का भी होगा समाधान

पीने के पानी के साथ-साथ ग्रामीण लोगों के लिए सीवरेज की समस्य को भी सुलझाया जा रहा है. इसके लिए सीवरेज समितियों का गठन किया जा रहा है. कुसुम जांगड़ा ने बताया कि इस गठित समिति में महिलाओें की भागीदारी को भी बढ़ाया गया है, जिसमें 50 प्रतिशत महिलाएं हैं. इनमें आशा वर्कर, आंगनवाड़ी वर्कर, समूह सहायता समूह की महिलाएं, महिला पंच और सेवानिवृत महिला शिक्षक शामिल हैं.

करीब 30 हजार पेयजल कनेक्शन वैध

उन्होंने बताया कि जल प्रबंधन पर दस प्रतिशत पंचायत विभाग द्वारा खर्च किया जाएगा. जिले के सभी गांवों में हर घर तक जल पहुंचाने के लिए पेयजल कनेक्शन दिए जाएंगे. उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा 29 हजार 920 पेयजल कनेक्शन को वैध कर दिया गया है. इस कार्य के होने के बाद अगली गर्मी के मौसम में ग्रामीण लोगों को पीने के पानी के लिए भटकना नहीं पड़ेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details