दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

पलवल : नगर परिषद की बैठक में विकास के कई प्रस्ताव हुए पास - होडल नगर परिषद बैठक पलवल

शुक्रवार को होडल में कई महीनों के बाद नगर परिषद की बैठक हुई. इस बैठक में विकास कार्यों को लेकर कई प्रस्ताव पास किए गए.

city council meeting in hodal palwal
city council meeting in hodal palwal

By

Published : Jul 3, 2020, 10:42 PM IST

नई दिल्ली/पलवल: शुक्रवार को होडल लघु सचिवालय में नगर परिषद की बैठक का आयोजन किया गया. ये बैठक नगर परिषद चेयरमैन आशा रानी तायल की अध्यक्षता में हुई. हालांकि इस बैठक में कुछ पार्षद गायब नजर आए. नगर परिषद की बैठक में पार्षदों ने साफ सफाई की व्यवस्थआ का मामला उठाया. बैठक में विकास कार्यों को लेकर भी कई प्रस्ताव पास किए गए.

बैठक में इन मुद्दों पर किया गया विचार विमर्श

बैठक में सफाई व्यवस्था, क्षतिग्रस्त पड़ी नालियों की मरम्मत, गढ़ी पट्टी में सोल्ड वेस्ट मैनेजमेंट को अन्य स्थान पर स्थानांतरित करने, शहर के विभिन्न चौराहों पर गंदगी ना डालने और उनकी नियमित साफ-सफाई कराने के अलावा सीसीटीवी कैमरे लगवाने और साफ-सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने जैसे विभिन्न मुद्दों पर विचार विमर्श किया गया. वहीं विभिन्न वार्डों के पार्षदों ने परिषद की अध्यक्ष तायल को वार्डों की समस्याओं और अधूरे पड़े विकास कार्यों से भी अवगत कराया.

परिषद की अध्यक्ष तायल ने परिषद के अधिकारियों और ठेकेदारों को आदेश जारी किए कि जो कार्य अधूरे पड़े हैं उनको जल्द से जल्द पूरा किया जाए. ताकि बारिश आने से पहले ही कामों को पूरा किया जा सके. उन्होंने कहा कि अगर इस दौरान कोई भी ठेकेदार लापरवाही बरतता है तो उसे ब्लैक लिस्ट कर उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. तायल ने बताया कि कई प्रस्ताव पास किए गए हैं. जिसमें लाइट लगवाना, शहर का सौंदर्यीकरण, घड़ी पट्टी के स्टेडियम और श्मशान घाट की चारदीवारी के साथ-साथ शहर में पानी निकासी की व्यवस्था शामिल हैं. उन्होंने कहा कि इन सभी को जल्द से जल्द पूरा किया जाएगा और शहर का सौंदर्यीकरण कराया जाएगा.

अब देखना ये होगा कि बैठक में शहर के लिए पास किए गए विकास कार्यों को कब तक पूरा किया जाता है. क्योंकि पिछले 4 सालों से होडल नगर परिषद की जनता यह देख रही है कि शहर में साफ-सफाई कब होगी और कब शहर में पानी की निकासी की सुविधा की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details