दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

फरीदाबाद को मिली एक और ऑटोमेटिक स्वीपिंग मशीन, सीएम ने किया उद्घाटन - फरीदाबाद नगर निगम न्यूज

फरीदाबाद जिले में पहले से ही इस तरह की सात मशीनें हैं, लेकिन शहर बड़ा होने की वजह से एक और मशीन की व्यवस्था की गई है, जिसको सीएम मनोहर लाल ने हरी झंडी दिखाई है.

cm inaugurate an automatic swiping machine
ऑटोमेटिक स्वीपिंग मशीन का उद्घाटन

By

Published : Aug 8, 2020, 9:02 PM IST

नई दिल्ली/फरीदाबाद:जिला फरीदाबाद में अब सड़के चकाचक चमकेंगी, क्योंकि जिले में अब सड़कों की सफाई के लिए ढाई करोड़ रुपये की कीमत वाली ऑटोमेटिक स्वीपिंग मशीन लाई गई है. शनिवार को मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने इस मशीन का उद्घाटन किया और हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

ऑटोमेटिक स्वीपिंग मशीन का उद्घाटन

बता दें कि फरीदाबाद शहर की गिनती देश के सबसे प्रदूशित शहरों में होती है. सड़कों पर धूल होने के कारण वाहनों के आने जाने से उड़कर वातावरण में फैलता है, जिससे शहर की एयर क्लाविटी खतरनाक स्तर पर पहुंच जाती है. ऐसी समस्या से निपटने के लिए अब सड़कों को रोजाना साफ करने की प्रक्रिया की गई है, जो कि इस मशीन से बहुत आसानी से किया जाता है.

अब राज्य सरकार ने सभी नगर निगमों को मशीनें उपलब्ध करवाना शुरू कर दिया है. सरकार और संस्थाओं के सहयोग से नगर निगम प्रसासन ने सात स्वीपिंग मशीन की व्यवस्था कर ली है. अब एक और मशीन मिल जाने से सहर की सफाई व्यवस्था सुधारने में मदद मिलेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details