दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

फरीदाबाद: CM मनोहर लाल ने व्यापारियों के साथ की प्री बजट बैठक - फरीदाबाद में मुख्यमंत्री मनोहर लाल

मुख्यमंत्री ने कहा कि बैठक के जरिए हम जानना चाहते हैं कि व्यापारियों की क्या डिमांड हैं. ये पता भी चल पा रहा है कि उन्हें किस तरीके की परेशानी होती है. कुछ व्यापारियों ने अच्छे सुझाव भी दिए हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी कोशिश रहेगी कि बजट में ज्यादा से ज्यादा चीजों को शामिल किया जा सके.

Chief Minister Manohar Lal holds pre-budget meeting with businessmen in Faridabad
मुख्यमंत्री मनोहर लाल

By

Published : Jan 16, 2020, 1:40 PM IST

नई दिल्ली/फरीदाबाद: मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने जिले में उद्योगपतियों के साथ प्री बजट पर संवाद किया. जिसके बाद मुख्यमंत्री ने कहा किबजट से पहले हम लोगों ने नई परंपरा शुरूआत की है. इस परंपरा के तहत जितने भी स्टॉकहोल्डर्स, सर्विस सेक्टर, इंडस्ट्री, एग्रीकल्चर के लोगों हैं सबसे हम बात करेंगे और ये पता लगाने की कोशिश करेंगे कि उन्हें बजट से क्या अपेक्षाएं हैं और क्या उन्हें कठनाईयां सामने आ रही हैं.

मनोहर लाल ने व्यापारियों के साथ की प्री बजट बैठक

मुख्यमंत्री ने व्यापारियों के साथ प्री-बजट बैठक की

व्यापारियों को जो कठनाइयां आ रही हैं उसे कैसे दूर किया जाए इस मुद्दे पर वो प्री बजट चर्चा कर रहे हैं. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि कुछ समस्या ऐसी हैं जिनका समाधान हैंड-टू-हैंड हो गया. कुछ समस्या ऐसी हैं जिसके समाधान के लिए केंद्र सरकार का सहयोग लेना पड़ेगा. ऐसी समस्याओं के लिए केंद्रीय नेताओं से बात की जाएगी.

सीएम ने बैठक में व्यापारियों के सुझाव मांगे

मुख्यमंत्री ने कहा कि बैठक के जरिए हम व्यापारियों की क्या डिमांड हैं उसके बार में जान रहे हैं. साथ ही ये पता भी चल पा रहा है कि उन्हें किस तरीके की परेशानी होती है. कुछ व्यापारियों ने अच्छे सुझाव भी दिए हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी कोशिश रहेगी कि बजट में ज्यादा से ज्यादा चीजों को शामिल किया जा सके.

बजट में सभी वर्गों का रखा जाएगा ध्यान- सीएम

फरीदाबाद में मदर यूनिट पर सीएम ने कहा कि इच्छा तो सभी की है, लेकिन ये बातचीत के बाद ही आगे बढ़ा जा सकता है. मदर यूनिट को लेकर उनकी कोशिश लगातार जारी है. सीएम ने कहा कि सभी वर्गों के साथ हम संवाद स्थापित कर रहे हैं. सर्विस सेक्टर के साथ बातचीत हुई है, रियल स्टेट की भी बातचीत हुई है और वीरवार को हिसार में एग्रीकल्चर को लेकर बातचीत करेंगे.

इससे पहले मुख्यमंत्री ने पाली गांव में हजार्ड वेस्ट मैनेजमेंट को लेकर चल रहे एक रिसर्च सेंटर का उद्घाटन किया. इस पर उन्होंने कहा कि प्रदूषण को लेकर कंपनी काम कर रही है और ये हरियाणा में अकेला प्लांट चल रहा है और इसे पानीपत में भी लगाने की बात कंपनी से चल रही है.

'नशा सामाजिक बुराई, इसे जड़ से खत्म करना होगा'

हरियाणा पंजाब से आगे नशे के मामले में निकलने को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि ये बात सही नहीं है. हम लगातार प्रयत्न कर रहे हैं. ये बात फैलाई जा रही है और हम चाहते हैं कि कहीं भी किसी भी राज्य में नशा नहीं बढ़ना चाहिए. नशा एक सामाजिक बुराई है, इसे प्रांतों की सीमा में बांधकर आकलन नहीं करना चाहिए.

सीआईडी विवाद को लेकर मुख्यमंत्री ने सवाल को टालते हुए कहा कि नो कॉमेंट्स. वहीं मुख्यमंत्री ने तानाजी फिल्म को हरियाणा में टैक्स फ्री करने की बात कही है. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने फरीदाबाद पहुंचकर उद्योगपतियों के साथ फ्री बजट बैठक की जिसमें उन्होंने हर सेक्टर को लेकर आने वाली समस्याओं और किस तरह से उनका समाधान है इसको लेकर विस्तृत चर्चा की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details