दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

फरीदाबाद: कोरोना काल में CBSE ने कराई 10वीं और 12वीं की कंपार्टमेंट परीक्षाएं - CBSE कंपार्टमेंट परीक्षाएं

फरीदाबाद में CBSE के 10वीं और 12वीं के छात्रों की कंपार्टमेंट परीक्षाएं कराई गई. इस दौरान स्कूल में कोरोना की गाइडलाइंस का पालन किया गया.

faridabad CBSE compartment exam
CBSE कंपार्टमेंट परीक्षाएं

By

Published : Sep 22, 2020, 10:35 PM IST

नई दिल्ली/फरीदाबाद: CBSE के 10वीं और 12वीं के छात्रों की कंपार्टमेंट परीक्षाएं सुबह 10:30 बजे शुरू होने से पहले सभी बच्चों को सैनेटाइज किया गया और उनकी थर्मल स्क्रीनिंग की गई. बताया जा रहा है कि कोरोना की गाइडलाइंस को देखते हुए बच्चों को सुबह 10 बजे ही स्कूल परिसर में बुलाया गया था. इस दौरान एक क्लास में केवल 12 बच्चों को सोशल डिस्टेंसिंग के साथ बैठाया गया.

कोरोना काल में कंपार्टमेंट परीक्षाएं

फरीदाबाद के ग्रैंड कोलंबस स्कूल में सीबीएसई के 10वीं और 12वीं के कंपार्टमेंट वाले छात्रों का सेंटर था. कोरोना काल को देखते हुए सीबीएसई ने इसके लिए बाकायदा गाइडलाइंस जारी की थी. उसी गाइडलाइन के तहत बच्चों को सुबह 10 बजे स्कूल परिसर में बुलाया गया और सभी जरूरी बातों को ध्यान में रखते हुए उन्हें क्लास में बैठाया गया.

स्कूल की प्रिंसिपल दीपिका शर्मा ने बताया कि कोरोना काल को देखते हुए बेहद सतर्कता बरती जा रही है. इस संबंध में सीबीएसई की तरफ से भी गाइडलाइन जारी की गई है. जिसके तहत बच्चों का सोशल डिस्टेंसिंग के साथ क्लास में बैठाया गया है. उनका कहना है कि कोरोना को देखते हुए सभी जरूरी इंतजाम किए गए हैं. ताकि बच्चों को एग्जाम देने में किसी भी तरह की दिक्कत ना आए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details