दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नौकरानी के साथ मारपीट मामले में कथित बीजेपी नेता के खिलाफ मामला दर्ज - बीजेपी नेता नौकरानी मारपीट छेड़छाड़ फरीदाबाद

फरीदाबाद में नौकरानी के साथ मारपीट करने वाले कथित बीजेपी नेता के खिलाफ महिला थाने में पॉस्को एक्ट और अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया गया है. पुलिस अभी मामले की जांच कर रही है.

case-filed-against-bjp-leader-in-assault-case-with-maid-and-his-daughter-in-faridabad
नौकरानी के साथ मारपीट

By

Published : Mar 15, 2021, 12:20 PM IST

नई दिल्ली/फरीदाबाद:फरीदाबाद में बीजेपी के एक कथित नेता द्वारा अपनी नौकरानी के साथ मारपीट करने का एक मामला सामने आया है. जिसका वीडियो पुलिस को पेश करते हुए महिला थाने में शिकायत दर्ज करवाई है. आरोपी की पहचान अशोक गोयल के रूप में हुई है. पीड़िता की बेटी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ महिला थाने में पॉस्को एक्ट की धारा 8, आईपीसी की धारा 323 ,506 के तहत मामला दर्ज मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है.

नौकरानी के साथ मारपीट मामले में कथित बीजेपी के खिलाफ मामला दर्ज

मारपीट की वायरल वीडियो में अपने आपको बीजेपी नेता बताने वाला शख्स अपनी ही नौकरानी के साथ मारपीट कर रहा है. जिसमे उसकी बेटी उसका बीच बचाव करती दिखाई दे रही है. गौरतलब है कि ये मामला बीते 10 जनवरी ओल्ड फरीदाबाद की अनाज मंडी स्थित आरोपी के ऑफिस के ऊपर मकान में रह रही उसकी नौकरानी के घर का है.

पीड़िता की माने तो आरोपी अशोक गोयल उसकी बेटी पर गंदी नजर रखता था. जिसका उसकी बेटी और उसने विरोध किया, तो उसने उसके साथ मारपीट की. वहीं पीड़िता की बेटी ने भी अशोक गोयल के खिलाफ आरोप लगाते हुए कहा की आरोपी किसी न किसी बहाने उन्हें कमरे में आकर उसके साथ छेड़खानी करता था. जिसका वो बार बार विरोध करती थी.

ये भी पढ़ें:-CM के दौरे से पहले 'आप' कार्यकर्ताओं के खिलाफ शिकायत, पोस्टर फाड़ने का आरोप

वहीं मारपीट का शिकार हुई नौकरानी ने आरोप लगाते कहा कि उसने जब अपनी बेटी के साथ हुई छेड़छाड़ का विरोध किया. तो अशोक गोयल ने न केवल उसके साथ मारपीट की बल्कि उसे धमकी भी दी कि उसके बड़े मंत्रियों और पुलिस अधिकारियों से सांठ-गांठ है. वो उसका कुछ भी नहीं बिगड़वा सकती. वो उसके कपड़े उतरवा देगा.

ये भी पढ़ें:-'दिल्ली के बुजुर्गों को मुफ्त में अयोध्या राम मंदिर का दर्शन कराएंगे'

अब आरोपी ने उसके घर की बिजली-पानी की सप्लाई भी बंद कर दी. फिलहाल पीड़िता और बेटी दोनों पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है और धमकी दी है कि यदि उसे न्याय नहीं मिला. तो मां-बेटी दोनों आत्महत्या कर लेंगी.

ये भी पढ़ें:-एम्स के सिक्योरिटी गार्ड से मारपीट के मामले में सोमनाथ भारती की अपील पर सुनवाई आज

वहीं अब शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी अशोक गोयल के खिलाफ महिला थाने में पॉस्को एक्ट की धारा 8, आईपीसी की धारा 323 ,506 के तहत मामला दर्ज जांच शुरू कर दी है. इस संबंध में महिला थाना एसएचओ ने बताया कि कथित बीजेपी नेता के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला तो दर्ज कर लिया गया है, लेकिन अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. पुलिस अभी मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें:- राष्ट्रव्यापी बैंक हड़ताल का पहला दिन, 10 लाख कर्मचारियों का समर्थन, बैंकिंग सेवाएं होंगी प्रभावित

ABOUT THE AUTHOR

...view details