नई दिल्ली/फरीदाबाद:फरीदाबाद में बीजेपी के एक कथित नेता द्वारा अपनी नौकरानी के साथ मारपीट करने का एक मामला सामने आया है. जिसका वीडियो पुलिस को पेश करते हुए महिला थाने में शिकायत दर्ज करवाई है. आरोपी की पहचान अशोक गोयल के रूप में हुई है. पीड़िता की बेटी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ महिला थाने में पॉस्को एक्ट की धारा 8, आईपीसी की धारा 323 ,506 के तहत मामला दर्ज मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है.
मारपीट की वायरल वीडियो में अपने आपको बीजेपी नेता बताने वाला शख्स अपनी ही नौकरानी के साथ मारपीट कर रहा है. जिसमे उसकी बेटी उसका बीच बचाव करती दिखाई दे रही है. गौरतलब है कि ये मामला बीते 10 जनवरी ओल्ड फरीदाबाद की अनाज मंडी स्थित आरोपी के ऑफिस के ऊपर मकान में रह रही उसकी नौकरानी के घर का है.
पीड़िता की माने तो आरोपी अशोक गोयल उसकी बेटी पर गंदी नजर रखता था. जिसका उसकी बेटी और उसने विरोध किया, तो उसने उसके साथ मारपीट की. वहीं पीड़िता की बेटी ने भी अशोक गोयल के खिलाफ आरोप लगाते हुए कहा की आरोपी किसी न किसी बहाने उन्हें कमरे में आकर उसके साथ छेड़खानी करता था. जिसका वो बार बार विरोध करती थी.
ये भी पढ़ें:-CM के दौरे से पहले 'आप' कार्यकर्ताओं के खिलाफ शिकायत, पोस्टर फाड़ने का आरोप
वहीं मारपीट का शिकार हुई नौकरानी ने आरोप लगाते कहा कि उसने जब अपनी बेटी के साथ हुई छेड़छाड़ का विरोध किया. तो अशोक गोयल ने न केवल उसके साथ मारपीट की बल्कि उसे धमकी भी दी कि उसके बड़े मंत्रियों और पुलिस अधिकारियों से सांठ-गांठ है. वो उसका कुछ भी नहीं बिगड़वा सकती. वो उसके कपड़े उतरवा देगा.