दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

फरीदाबाद: कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने रिबन काटकर की वैक्सीनेशन की शुरुआत - फरीदाबाद कोरोना वैक्सीनेशन शुरुआत

वहीं उद्घाटन करने पहुंचे कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने आज वैक्सीन की शुरुआत करने पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद किया. वहीं उन्होंने देश के डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मियों की भी प्रशंसा की.

vaccination
वैक्सीनेशन

By

Published : Jan 16, 2021, 10:20 PM IST

नई दिल्ली/फरीदाबाद: लंबे इंतजार के बाद आखिरकार कोरोना वैक्सीन शनिवार से लगनी शुरू हो गई है. इसी के चलते फरीदाबाद में कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने बल्लभगढ़ के सेक्टर 3 स्थित स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचकर पहले प्रधानमंत्री का संबोधन सुना और फिर फीता काटकर वैक्सीनेशन की शुरुआत की.

वैक्सीनेशन की शुरुआत

इस मौके पर उनके साथ सीएमओ समेत तमाम मेडिकल ऑफिसर और अधिकारी मौजूद रहे. सीएमओ ने जानकारी देते हुए बताया कि फरीदाबाद में वैक्सीनेशन को लेकर पांच सेंटर बनाए गए हैं जिनमें समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तिगांव, गांव खेड़ी कलां, कोराली, सेक्टर 30 और बल्लभगढ़ का सेक्टर 3 शामिल है.

प्रत्येक सेंटर पर हर रोज सौ लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी. उन्होंने बताया कि फरीदाबाद में अब तक 26,800 वैक्सीन पहुंच चुकी हैं और प्रथम चरण में अस्पताल के स्वीपर और स्वास्थ्य कर्मियों को ये वैक्सीन लगाई जा रही है जिसके लिए सभी सेंटर पर पुख्ता प्रबंध किए गए हैं.

ये भी पढ़ें:कैथल में कोरोना वैक्सीन का भाकियू ने किया विरोध, वापस लौटे डॉक्टर

वहीं उद्घाटन करने पहुंचे कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने आज वैक्सीन की शुरुआत करने पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद किया. वहीं उन्होंने देश के डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मियों की भी प्रशंसा की जिन्होंने महामारी के दौरान देश के लिए बेहतरीन योगदान दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details