नई दिल्ली पलवल: नेशनल हाइवे पर धरने पर बैठे बुंदेलखंड के किसान नेता विमल कुमार शर्मा की देर रात तबीयत बिगड़ गई. उन्हें आनन फानन में पलवल के प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां फिलहाल आईसीयू में उनका इलाज चल रहा है.
डॉक्टर मनजीत कौर ने बताया कि किसान नेता को नाजुक हालात में अस्पताल लाया गया था. उनका ब्लड प्रैशर हाई था और शुगर भी बढ़ी हुई थी. साथ ही उन्हें चेस्ट में भी दर्द की शिकायत थी. जांच के बाद इलाज शुरू किया गया और उन्हें आईसीयू में भर्ती किया गया. फिलहाल उनकी हालात में काफी हद तक सुधार है और वो खतरे से बाहर हैं.
ये भी पढ़िए:पलवल: सांकेतिक भूख हड़ताल पर बैठे किसान, मन की बात वाले दिन बजाएंगे थाली और ताली