दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

फरीदाबाद: बसेलवा गांव में अवैध रूप से विकसित की जा रहीं दो काॅलोनियों पर चला बुल्डोजर - faridabad illegal colonies update

डीटीपी इंफोर्समेंट ने बसेलवा गांव में 3.5 एकड़ में अवैध रूप से विकसित की जा रहीं दो कॉलोनियों को ध्वस्त कर दिया. कॉलोनियों में बनाई गई सड़कों को पूरी तरह से उखाड़ दिया गया.

bulldozer on two illegal colonies being developed in baselwa village faridabad
दो काॅलोनियों में चला बुल्डोजर फरीदाबाद

By

Published : Jan 23, 2021, 10:48 PM IST

नई दिल्ली/फरीदाबाद: प्रशासन की लाख कोशिशों के बावजूद भी अवैध निर्माण धड़ल्ले से जारी है. लगातार डीटीपी इंफोर्समेंट की टीमें शहर के अलग-अलग हिस्सों में तोड़फोड़ कर रही हैं. डीटीपी इंफोर्समेंट की टीम के द्वारा 2 कॉलोनियों में करीब 11 जगह पर तोड़फोड़ की गई.

डीटीपी इंफोर्समेंट ने बसेलवा गांव में 3.5 एकड़ में अवैध रूप से विकसित की जा रहीं दो कॉलोनियों को ध्वस्त कर दिया. कॉलोनियों में बनाई गई सड़कों को पूरी तरह से उखाड़ दिया गया. बिजली के खंभों के अलावा 2 कमर्शियल निर्माण, 1 डीलर ऑफिस, 1 बिल्डिंग मैटेरियल स्टोर, 2 बाउंड्रीवाॅल व 5 डीपीसी को भी तोड़ दिया गया.

यह कार्रवाई डीटीपी कम ड्यूटी मजिस्ट्रेट राजेन्द्र टी शर्मा के नेतृत्व में की गई. इस दौरान पुलिस बल भी मौजूद था. इसलिए किसी ने विरोध करने की कोशिश नहीं की. ड्यूटी मजिस्ट्रेट राजेंद्र टी शर्मा ने बताया कि टीम द्वारा अलग-अलग स्थानों पर तोड़फोड़ की गई है और लगातार डीटीपी इंफोर्समेंट की टीम अवैध निर्माण की सूची बनाकर निर्माणों को गिराने में लगी हुई है. उन्होंने कहा कि अगर निर्माण गिराने के बाद भी कोई निर्माण दोबारा से खड़ा करता है तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details