नई दिल्ली/फरीदाबाद:आगरा नहर पर बना पुराना पुल सोमवार को नीचे आ गिरा. ये पुल फरीदाबाद को ग्रेटर फरीदाबाद से जोड़ता है. गनीमत ये रही कि पुल के टूटने से चंद मिनट पहले ही बगल में नए पुल पर काम कर रहे लोगों को इस बात का पता चल गया और उन्होंने लोगों को पुल पर जाने से रोक दिया, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था.
दरअसल आगरा नहर पर बने बड़ौली पुल के बीचोंबीच अचानक दरारें आना शुरू हो गई और कुछ देर में पुल नीचे आ गिरा. गौरतलब है कि सिंचाई विभाग की तरफ से इस पुराने पुल को पहले ही कंडम घोषित कर दिया गया था, लेकिन नए पुल न बनने की वजह से लोग अभी तक इसी पुल से आ-जा रहे थे.