दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

शादी के लिए पास नहीं मिलने पर दूल्हा पहुंचा मिनी सचिवालय - फरीदाबाद दूल्हा पहुंचा मिनी सचिवालय

लॉकडाउन के दौरान शादी के लिए ऑनलाइन परमिशन न मिलते देख दूल्हा हल्दी लगाकर फरीदाबाद के सेक्टर-12 लघु सचिवालय पहुंच गया. दूल्हे का कहना है कि ऑनलाइन आवेदन करने के बाद भी उनको अभी तक परमिशन नहीं दी गई है और अगर परमिशन नहीं मिली तो लड़की वाले रिश्ता तोड़ने की चेतावनी दे रहे हैं.

bridegroom came to mini secretariat after not getting pass for wedding in faridabad
पास नहीं मिलने पर मिनी सचिवालय पहुंचा दूल्हा

By

Published : May 1, 2020, 7:16 PM IST

नई दिल्ली/फरीदाबाद: लॉकडाउन के दौरान लोगों को एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाने में अच्छी खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. प्रशासन के द्वारा आवागमन के लिए लघु सचिवालय सेक्टर-12 से मूवमेंट पास ऑनलाइन प्रक्रिया के द्वारा जारी किए जा रहे हैं, लेकिन ऑनलाइन आवेदनों के बाद भी आवेदनकर्ताओं को पास नहीं मिल रहे हैं.

पास नहीं मिलने पर मिनी सचिवालय पहुंचा दूल्हा

पास ना मिलने के बाद लोग लघु सचिवालय के चक्कर काट रहे हैं. ऐसा ही एक अनोखा मामला सामने आया है जहां अपनी शादी की परमिशन ना मिलते देख दूल्हा हल्दी लगाकर लघु सचिवालय पहुंच गया, लेकिन पुलिस ने उनको अंदर नहीं जाने दिया.

बल्लभगढ़ की राजीव कॉलोनी के रहने वाले 22 वर्षीय लोकेश ने बताया कि उसकी शादी अलीगढ़ की रहने वाली एक लड़की से तय हुई है और हल्दी की रसम भी पूरी हो चुकी है. शादी 4 मई को है जिसके लिए उन्होंने बाकायदा ऑनलाइन आवेदन किया था, लेकिन ऑनलाइन आवेदन करने के बाद भी उनको शादी की मंजूरी नहीं मिली है.

उन्होंने शादी में 4 बारातियों के लिए परमिशन मांगी थी, लेकिन अब परमिशन मिलते ना देख वह लघु सचिवालय पहुंचे हैं. यहां भी उनको मदद नहीं मिल रही है. उन्होंने कहा कि लड़की के घरवालों की तरफ से बार-बार उन पर दबाव दिया जा रहा है कि अगर परमिशन नहीं मिलती है तो वह शादी तोड़ देंगे. ऐसे में उनके सामने संकट खड़ा हो गया है, लेकिन प्रशासन की तरफ से कोई मदद नहीं मिल रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details