नई दिल्ली/पलवल: होडल के बनचारी गांव में बॉक्सिंग प्रतियोगिता कराई गई जिसमे करीब 10 गांवों के बच्चों ने भाग लिया. इन बच्चों ने अपनी प्रतिभा जमकर परिचय दिया. प्रतियोगिता जितने वाले बच्चों को इनाम और ट्रॉफी दिए गए. इस प्रतियोगिता का मकसद ग्रामीण बच्चों में छुपी प्रतिभाओं को आगे लाना था.
होडल में बॉक्सिंग प्रतियोगिता का हुआ आयोजन, बच्चों ने दिखाई अपनी प्रतिभा
पलवल के होडल में बॉक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस आयोजन का मकसद बच्चों को अपनी प्रतिभा को दिखाने का मौका देना था.
हमारा खेलो इंडिया खेलो बनचारी इसी एक मुहीम के तहत होडल के गांव बनचारी में बॉक्सिंग प्रितियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें 50 बच्चों ने भाग लिया. पलवल में बॉक्सिंग खेल की तरफ बच्चों का कम रुझान रहता था, लेकिन अब होडल व आसपास के गांवो के बच्चों का बॉक्सिंग की तरफ रुझान होने लगा.
बंचारी गांव में बॉक्सिंग एकेडमी होने से होडल के बच्चे कई गोल्ड व सिल्वर मेडल जीतकर गांव का नाम रोशन किया है. ऐसे होनहार बच्चो का हौसला आफजाई करने के लिए गांव बंचारी के समाज सेवी उदयवीर सौरोत ने इस प्रतियोगिता का आयोजन किया और जितने वाले सभी बच्चो को ट्रॉफी व इनाम देकर सम्मानित किया गया.