दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

फरीदाबाद में दिग्गजों को चुनौती दे रहा निर्दलीय प्रत्याशी बॉबी कटारिया - votting appeal

फरीदाबाद लोकसभा सीट से आजाद उम्मीदवार बॉबी कटारिया ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने फरीदाबाद के स्लम एरिया में जाकर जनता से वोट मांगते हुए चुनावी वादे भी किए.

फरीदाबाद में दिग्गजों को चुनौती दे रहा निर्दलीय प्रत्याशी बॉबी कटारिया

By

Published : May 1, 2019, 3:19 PM IST

नई दिल्ली/फरीदाबादः फरीदाबाद लोकसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार बॉबी कटारिया ने फरीदाबाद सेक्टर 23 के स्लम एरिया में लोगों से वोटों की अपील की. अपने जनसंपर्क अभियान में कटारिया ने जनता को विकास के सपने भी दिखाए.

हरियाणा में लोकसभा चुनाव काफी रोचक हो चुका है. सभी राजनीतिक दल जनता के बीच पहुंचकर वोट जुटाने का काम कर रहे हैं. ऐसे में फरीदाबाद के निर्दलीय उम्मीदवार भी इस रेस में पीछे नजर नहीं आ रहे हैं.

फरीदाबाद में दिग्गजों को चुनौती दे रहा निर्दलीय प्रत्याशी बॉबी कटारिया

ईटीवी भारत से खास बातचीत में बॉबी कटारिया ने कहा कि वो स्लम एरिया में रहने वाले लोगों के बीच जाकर लोगों से वोट मांग रहे हैं. उनका कहना है कि बड़े-बड़े नेता बाहर से ही वोट मांग कर चले जाते हैं. कोई भी गरीबों की समस्याओं को देखने बस्ती में नहीं आता.

विरोधियों पर निशाना साधते हुए बॉबी कटारिया ने कहा कि वैसे तो फरीदाबाद को स्मार्ट शहर कहा जाता है. लेकिन यहां के नेता इस इलाके की सच्चाई से वाकिफ नहीं है. उन्होंने कहा कि अगर लोगों ने उनका साथ दिया तो वो सबसे पहले इस क्षेत्र की समस्याओं को दूर करने का काम करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details