नई दिल्ली/पलवल: जिले के गढ़ी पट्टी गांव में कारगिल शाहिद लांस नायक राजवीर सिंह के जन्म दिवस के मौके पर गांव के युवाओं की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. रक्तदान शिविर में महिलाओं ने भी बढ़चढ़ कर हिस्सा लेते हुए रक्तदान किया. डॉक्टरों की टीम की ओर से 60 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया.
पलवल: शहीदों की याद में रक्तदान शिविर का आयोजन
पलवल में छटे रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें युवाओं के साथ-साथ महिलाओं ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया.
देश के लिए अपनी जान न्यौछावर करने वाले शहीदों को याद करते हुए गढ़ी पट्टी गांव में इस रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. बता दें कि ये आयोजन गांव के युवाओं की ओर से 6 सालों से लगातार किया जा रहा है. इस शिविर में गांव की महिलाओं ने भी बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया और रक्तदान किया. महिलाओं की ओर से इस तरह से रक्तदान करना बहुत बड़ी उपलब्धि है.
गांव के युवाओं ने और डॉक्टरों ने कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नही है. इस शिविर में डॉक्टरों की टीम की ओर से 60 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया. इस शिविर की खास बात ये रही कि जिस तरह महिलाओं की ओर से रक्तदान किया गया है, इससे लगता है कि अब समाज मे रक्तदान के प्रति जागरूकता बढ़ने लगी है.