दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

पलवल: थैलासीमिया और कैंसर से पीड़ितों के लिए लगाया गया रक्तदान शिविर - faridabad news

पलवल में रेडक्रॉस सोसायटी और जन स्वास्थ्य एवं शिक्षा समिति पलवल के तत्वाधान में अपना ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. यह शिविर थैलेसीमिया और कैंसर के मरीजों को रक्त उपलब्ध कराने के लिए किया गया.

blood donation camp organized for thalassemia and cancer  patients in palwal
पीड़ितों के लिए लगाया गया रक्तदान शिविर

By

Published : Apr 20, 2020, 6:43 PM IST

Updated : Apr 20, 2020, 8:50 PM IST

नई दिल्ली/पलवल: कोरोना महामारी के दौरान थैलेसीमिया और कैंसर से पीड़ितों को रक्त उपलब्ध कराने के लिए स्वैच्छिक रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया. रक्त दान शिविर जिला रेडक्रॉस सोसायटी और जन स्वास्थ्य एवं शिक्षा समिति पलवल के तत्वाधान में अपना ब्लड बैंक में आयोजित किया गया. रक्तदान शिविर में भारत स्काउट एवं गाइड और रेडक्रॉस सोसायटी पलवल के स्वयंसेवकों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया.

पीड़ितों के लिए लगाया गया रक्तदान शिविर

जिला रेडक्रॉस सोसायटी पलवल के सहायक अधिकारी महेश मलिक ने बताया कि कोरोना महामारी के दौरान थैलेसीमिया और कैंसर से पीड़ितों के लिए रक्त का संकट गहरा रहा है. जिन्हें रक्त उपलब्ध कराने के लिए स्वैच्छिक रक्तदान शिविर लगाया गया है. जिले के रक्तदाताओं से अपील की गई कि थैलेसीमिया और कैंसर से पीड़ितों को रक्त दें.

25 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया

वहीं अपना ब्लड बैंक संचालक डॉ. प्रशांत गुप्ता ने बताया कि अपना ब्लड बैंक के माध्यम से थैलेसीमिया और कैंसर पीड़ितों को नि:शुल्क रक्त चढ़ाया जाता है. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के चलते रक्त की काफी कमी हो रही है. इसी कमी को पूरा करने के लिए पिछले रविवार को रक्त शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें 25 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया है. उन्होंने बताया कि आज के कैंप में करीब 20 यूनिट रक्त एकत्र किया गया.

डॉ. प्रशांत गुप्ता ने बताया कि जिले में 25 थैलेसीमिया से पीड़ित बच्चे हैं और कैंसर से पांच लोग पीड़ित हैं. इसके साथ फरीदाबाद और दिल्ली से आने वाले थैलेसीमिया के बच्चों को भी रक्त दिया जा रहा है. उन्होंने बताया कि लॉकडाउन के दौरान 45 थैलेसीमिया से पीड़ित बच्चों को रक्त चढ़ाया जा चुका है. पलवल, दिल्ली और फरीदाबाद के बच्चों को रक्त प्रदान करने के लिए शिविर का आयोजन किया गया है.

Last Updated : Apr 20, 2020, 8:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details