दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

'हरियाणा का चक्रव्यूह' में फरीदाबाद NIT विधायक नागेंद्र भड़ाना से खास बातचीत - हरियाणा विधानसभा चुनाव

हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए सभी राजनीतिक दलों ने प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी है. ऐसे में ईटीवी भारत की टीम फरीदाबाद NIT विधानसभा सीट से विधायक नागेंद्र भड़ाना से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने बीजेपी की जीत का दावा भी किया.

'हरियाणा का चक्रव्यूह' में फरीदाबाद NIT विधायक नागेंद्र भड़ाना से खास बातचीत, etv bharat

By

Published : Sep 30, 2019, 1:25 PM IST

नई दिल्ली/फरीदाबाद: हरियाणा विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. तारीखों का भी ऐलान हो चुका है और बीजेपी के नेता टिकटों के माथापच्ची में लगे हैं. ईटीवी भारत की टीम अपने खास कार्यक्रम हरियाणा का चक्रव्यूह के तहत एनआईटी विधानसभा क्षेत्र पहुंची. जहां विधायक नागेंद्र भड़ाना से खास बातचीत की.

फरीदाबाद NIT विधायक नागेंद्र भड़ाना से खास बातचीत

'फरीदाबाद NIT विधानसभा क्षेत्र का चाहता था विकास'
साल 2014 में हुए विधानसभा चुनाव में इनेलो के टिकट पर नागेंद्र भड़ाना ने जीत हासिल की थी. जिसके बाद उन्होंने बीजेपी का दामन थाम लिया. जब ईटीवी भारत ने उनसे बीजेपी में शामिल होने की वजह पूछी, तो नागेंद्र भड़ाना ने कहा कि वो अपने NIT विधानसभा क्षेत्र का विकास चाहते थे, इसलिए उन्होंने बीजेपी का दामन थामा.

'पानी की समस्या का हुआ समाधान'
वहीं फरीदाबाद NIT विधानसभा क्षेत्र की समस्याओं पर बोलते हुए नागेंद्र भड़ाना ने कहा कि यहां पर समस्याएं मुझे विरासत में मिली हैं. यहां सबसे बड़ी समस्या पीने के पानी थी. जिसके बाद इस विधानसभा क्षेत्र में रेनीवॉल योजना चलाई गई. जिसके तहत मझावली गांव से तकरीबन 34 किलोमीटर लंबी लाइन NIT विधानसभा क्षेत्र के लिए लाई गई और जिन गलियों में कभी मीठा पानी नहीं पहुंचा था वहां पानी पहुंचा.

जीत का दावा
वहीं विधानसभा चुनाव में टिकट पर बोलते हुए विधायक नागेंद्र भड़ाना ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी मैंने कार्यकर्ता के हैसियत से ज्वॉइन की है और ये पार्टी को देखना होगा कि वो हमें क्या काम देती है. वहीं उन्होंने कहा कि अगर पार्टी मुझे यहां से टिकट देती भी है तो यहां से कमल ही खिलेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details