नई दिल्ली/फरीदाबाद: जिले की 6 विधानसभा सीटों में से 4 पर बीजेपी को जीत मिली है. जबकि एक सीट पर कांग्रेस को कामयाबी मिली है और एक सीट पर निर्दलीय ने जीत हासिल की है. तिगांव विधानसभा सीट जो काफी हॉट मानी जा रही थी. उस पर कब्जा करने में बीजेपी कामयाब हो गई है.
तिगांव सीट से जीते बीजेपी के राजेश नागर
तिगांव से बीजेपी उम्मीदवार राजेश नागर जीत गए हैं. उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार ललित नागर को 35 हजार वोटों से मात दी है. अपने प्रतिद्वंदी ललित नागर को हराने के बाद राजेश नागर ने ईटीवी भारत से बातचीत की. इस दौरान राजेश नागर ने कहा कि अब विकास में तिगांव पीछे नहीं रहेगा. एक धब्बा जो तिगांव विधानसभा के ऊपर रहता था कि जो क्षेत्र से विधायक होता है उसकी कमी सरकार नहीं होती ये धब्बा अबकी बार भारतीय जनता पार्टी हटाने वाली है.