नई दिल्ली/पलवल: एंटी व्हीकल थेफ्ट की टीम ने एक बड़े बाइक चोर को पकड़ा है. पकड़े गए चोर ने बाइक चोरी की 26 वारदातों को कबूल किया है. आरोपी के कब्जे से चोरी की गई 11 बाइकों को बरामद भी किया गया है, जबकि 8 बाइकों को उसने पहले ही बेच दिया और 7 बाइकों को अपने किसी साथी को बेचने के लिए दिया हुआ है.
पलवल में बाइक चोर गिरफ्तार, 11 बाइक बरामद - Palwal Bike Theft Case
पलवल में पुलिस ने एक ऐसे बाइक चोर को गिरफ्तार किया है, जिसने 26 बाइक चोरी की वारदात को स्वीकार किया है. आरोपी के पास से 11 बाइकों को बरामद किया गया है.
पलवल पुलिस जांच अधिकारी सुभाष ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर लखनाका गांव से रुपचंद को सोहना रोड स्थित हुडा सेक्टर-2 के पास गिरफ्तार किया है. आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज अदालत में पेश कर गहन पूछताछ के लिए एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है. रिमांड के दौरान आरोपी से 26 वारदातों का खुलासा हुआ है.
11 बाइकों को आरोपी के कब्जे से बरामद कर लिया गया है जबकि कुछ बाइकों को उसने पहले ही बेचा हुआ है और कुछ बाइकों को अपने किसी साथी के बेचने के लिए दिया हुआ है. पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. फिलहाल आरोपी से पूछताछ जारी है और आरोपी के उस साथी को भी पुलिस पकड़ने की कोशिश करेगी जो चोरी की बाइकों को बेच रहा है.