दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

बजरंग पूनिया के स्वागत में तिरंगे के रंग में रंगा गांव - बजरंग पूनिया ब्रॉन्ज मेडल न्यूज

टोक्यो ओलंपिक में भारतीय दल के साथ बजरंग पूनिया (Bajrang Punia) भी ब्रॉन्ज मेडल जीत कर वापसी कर रहे हैं. बजरंग पूनिया के गांव में जश्न का माहौल है. वहीं उनके भाई दिल्ली एयरपोर्ट पर उनके स्वागत के लिए 200 गाड़ियों का काफिला लेकर पहुंचेंगे.

bajrang puniy family
बजरंग पूनिया के स्वागत में तिरंगे के रंग में रंगा गांव

By

Published : Aug 9, 2021, 6:29 PM IST

नई दिल्ली/सोनीपत: ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीत कर देश का नाम रौशन करने वाले हरियाणा के लाल बजरंग पूनिया (Bronze Medalist Bajrang Punia ) आज स्वदेश लौटने वाले हैं. हालांकि बजरंग पूनिया का आज यानी सोमवार को बजरंग पूनिया दिल्ली में सरकारी सम्मान समारोह में व्यस्त रहेंगे, लेकिन प्रदेश के तमाम खिलाड़ियों का स्वागत करने के लिए प्रदेश के खेल मंत्री संदीप सिंह (Haryana Sports Minister Sandeep Singh) दिल्ली एयरपोर्ट पहुंच रहे हैं. ईटीवी भारत की टीम एक-एक अपडेट के लिए दिल्ली एयरपोर्ट और बजरंग पूनिया के घर पर मौजूद है. बताया जा रहा है कि सोनीपत स्थित बजरंग के गांव में भी जश्न का माहौल है.

बजरंग पूनिया के घर को तिरंगे के रंग में गुब्बारों से सजाया गया है. पूनिया के छोटे भाई हरेंद्र करीब 200 गाड़ियों के काफिले के साथ वह एयरपोर्ट जाएंगे और वहां से बजरंग को लेकर आएंगे. ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए बजरंग पुनिया के बड़े भाई कृष्ण का कहना है कि बजरंग एक स्टार हैं और उनका स्टार की तरह स्वागत किया जाएगा. वहीं उनके बड़े भाई कृष्ण ने कहा कि तैयारियां पूरे जोर-शोर से चल रही हैं. घर पर तिरंगा झंडा फहराया गया है.

बजरंग पूनिया के स्वागत में लोग

ये पढ़ें :स्वदेश लौटे रहे भारतीय खिलाड़ियों के स्वागत को अशोका होटल तैयार

इस बार टोक्यो ओलंपिक में भारत ने कुल सात मेडल जीते है. इनमें नीरज चोपड़ा ने जेवलिन थ्रो में गोल्ड, मीरा चानू ने वेटलिफ्टिंग में सिल्वर, रवि दहिया ने कुश्ती में सिल्वर, पी वी सिंधू ने बैडमिंटन में ब्रॉन्ज, लवलीना बारगोहेन ने मुक्केबाजी में ब्रॉन्ज, बजरंग पूनिया ने कुश्ती में ब्रॉन्ज और पुरूष हॉकी टीम ने ब्रॉन्ज जीता है. जानकारी के मुताबिक, आज दिल्ली में भारतीय एथलीटों (Indian athletes) का सम्मान समारोह कार्यक्रम है, जो शाम 6.30 बजे शुरू होगा. कार्यक्रम में केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर समेत गणमान्य लोग मौजूद रहेंगे. सूत्रों के मुताबिक पीएम मोदी भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए खिलाड़ियों से रूबरू हो सकते हैं.

ये पढ़ें :नीरज चोपड़ा के प्यार में 'पागल' हुई लड़कियां, बोल रहीं 'I Love You'

ABOUT THE AUTHOR

...view details