दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

बाजारों में भारतीय पिचकारी का जलवा, गायब हुआ चाइनीज माल - Indian pichkari

बाजार में होली के लिए फ्रूट, गुलाल, चॉकलेट फ्लेवर गुलाल, इको फ्रेंडली कलर सहित गुलाल फेंकने वाली पिचकारी भी आई हुई है.

बाजारों में भारतीय पिचकारी का जलवा

By

Published : Mar 21, 2019, 6:50 AM IST

Updated : Mar 21, 2019, 7:49 AM IST

नई दिल्ली/फरीदाबादः होली में भारतीय उत्पादों खासकर पिचकारी का रंग लोगों पर खूब चढ़ा है. इस बार चीन की पिचकारी को पछाड़ कर भारतीय पिचकारी ने रंगों के इस त्योहार का मजा दोगुना कर दिया है. यही नहीं, इस बार इंडिया की होली की सामग्री ने चाइनीज सामान को जबरदस्त मात दी है. बाजार में होली से संबंधित कोई भी चाइना का सामान नहीं मिल रहा है.

स्थानीय दुकानदारों के मुताबिक मार्केट में होली के लिए फ्रूट, गुलाल, चॉकलेट फ्लेवर गुलाल और इको फ्रेंडली कलर सहित गुलाल फेंकने वाली पिचकारी भी आई हुई है. दुकानदार गोविंद गर्ग ने बताया कि इस बार बड़ी खुशी की बात है कि इंडिया की होली सामग्री ने चाइना को पछाड़ दिया है.

दुकानदार ने बताया कि इस बार फ्रूट गुलाल, चॉकलेट फ्लेवर गुलाल की जबरदस्त मांग है तो वहीं गुलाल फेंकने वाली पिचकारी भी और लोगों के लिए आकर्षण बनी हुई हैं.

लोग जम कर कर रहे खरीददारी

उन्होंने बताया कि बोर्ड के एग्जाम की टेंशन के चलते विद्यार्थी होली नहीं खेल पाते थे, लेकिन इस बार एग्जाम खत्म होने के चलते बाजारों में होली की सामग्री जमकर खरीदी जा रही है. फरीदाबाद के पुराने बाजार में होली की दुकानें सजी हुई हैं. लोग जमकर खरीददारी कर रहे हैं.

Last Updated : Mar 21, 2019, 7:49 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details