दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नाबालिग को बेचना चाहता था प्रेमी, ऐसे बचाई लड़की ने अपनी जान - faridabad news today

नाबालिग लड़की को प्रेम जाल में फंसाकर युवक असम से भाग कर दिल्ली ले आया. नाबालिग लड़की को पता चला की उसका प्रेमी उसे बेचना चाहता है. जिसके बाद उसने भागकर अपनी जान बचाई.

Assam minor girl found in faridabad
नाबालिग को बेचना चाहता था प्रेमी

By

Published : Mar 14, 2020, 9:58 AM IST

नई दिल्ली/फरीदाबाद: असम की नाबालिग लड़की की सूझबूझ ने उसकी जिन्दगी बचा ली. प्रेम जाल में फंसा कर असम से दिल्ली लाया युवक लड़की को बेचने की फिराक में था. लेकिन नाबालिग लड़की को इसकी भनक लग गई और लड़की प्रेमी के चगुल से भाग निकली.

नाबालिग को बेचना चाहता था प्रेमी

ऐसे बची लड़की

लड़की के मुताबिक आरोपी उसी के गांव रहने वाला है. उसके प्रेमी के साथ कुल 6 लोग थे. जो उसे दिल्ली लेकर आए और आपस में वो उसे बेचने की बात कह रहे थे. ये बात उसने सुन ली तब उसने शौच के लिए जाने की बात कहकर उनको चकमा दे दिया और उनके चंगुल से भाग निकली.

लड़की उनके चंगुल से निकलने के बाद फरीदाबाद के नवीन नगर इलाके में आ गई और इधर उधर भटक रही थी. लड़की को इधर-उधर भटकता देख स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची और लड़की को अपने संरक्षण में लेकर उससे बात की. लड़की ने बताया कि वो असम की रहने वाली है और उसे एक युवक बहला-फुसलाकर यहां ले आया था, लेकिन वे उसे बेचना चाहता था. जिसका उसे पता चल गया और वो उनके चंगुल से भागकर फरीदाबाद आ गई.

वहीं इस मामले में पुलिस जांच अधिकारी ने बताया कि जब नाबालिग नवीन नगर इलाके में इधर-उधर घूम रही थी. इसकी सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी और पुलिस मौके पर पहुंचकर लड़की को नवीन नगर इलाके से अपने साथ लेकर आ गई. मामले की जांच करते हुए उन्होंने असम पुलिस के कई पुलिस अधिकारियों से बात कर इस बात की पुष्टि की और अब आराम पुलिस लड़की को लेकर जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details