नई दिल्ली/फरीदाबाद: तिगांव विधानसभा क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर फ्रंट लाइन कोरोना वॉरियर्स को वैक्सीन लगाई गई. प्रथम चरण में ये वैक्सीन आशा वर्कर्स को लगाई गई. वैक्सीन लगाने से पहले आशा वर्करों ने गीत गाकर वैक्सीन का स्वागत किया. आशा वर्करों ने खुद के द्वारा तैयार किया गया हुआ वैक्सीन को लेकर गीत गाया और उसके बाद अपना वैक्सीनेशन कराया. शुरुआती चरण में आशा वर्करों को वैक्सीन लगाई गई.
तिगांव विधानसभा क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर वैक्सीनेशन सेंटर बनाया गया. जहां पर वैक्सीनेशन का शुभारंभ तिगांव विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक राजेश नागर ने किया. आशा वर्करों ने वैक्सीनेशन पर खुशी जाहिर की.