नई दिल्ली/पलवल: सीटू से संबंधित आशा वर्कर यूनियन का स्वास्थ्य विभाग के जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन जारी है. आशा वर्कर यूनियन की सचिव पूनम रामवती का कहना है कि गत वर्ष तक उन्हें डीएनसी, एएनसी, डेथ बर्थ सर्टिफिकेट, हाउसहोल्ड सर्वे, ईसी कपल, बी एच एमसी सर्विस पर 50 प्रतिशत इंसेंटिव मिलता था. जिसे अब बंद कर दिया गया है. उनकी मांग है कि सरकार उनकी इन 8 सेवाओं पर इंसेंटिव को दोबारा शुरू करें और वर्ष 2018 में लागू समझौते को तुरंत प्रभाव से लागू करे.
पलवल में आशा वर्करों ने दी सरकार को आंदोलन की चेतावनी - पलवल आशा वर्कर प्रदर्शन
पलवल में लंबे समय से आशा वर्करों का विरोध प्रदर्शन जारी है. लेकिन अभी तक उनकी मांगों को पूरा नहीं किया गया है. जिसके चलते आशा वर्करों ने सरकार को आंदोलन की चेतावनी दी है.
पूनम रामवती ने कहा की सरकार ने आशा वर्कर को स्मार्ट फोन देने का वादा किया था. लेकिन अभी तक नहीं दिया गया है. आशा वर्करों का कहना है की अगर सरकार ने जल्द ही उनकी मांगो को पूरा नहीं किया तो मजबूरन उन्हें अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन पर जाना पड़ेगा. जिसकी जिम्मेदार सरकार होगी.
बता दें कि पिछले लंबे समय से आशा वर्कर और पीटीआई टीचरों का अपनी मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन जारी है. लेकिन सरकार ने अभी तक इनकी मांगों को पूरा नहीं किया है. जिसके चलते आशा वर्कर और पीटीआई टीचर आए दिनों सरकार को आंदोलन की चेतावनी दे रहे हैं.