दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नूंह में पशुपालन विभाग लगाएगा किसान क्रेडिट कार्ड पशुधन मेला

हरियाणा में एक किसान को तकरीबन 16000 तक बिना किसी गारंटी के बैंकों की ओर से लोन दिया जाएगा. इसके अलावा अगर किसी किसान को इससे ज्यादा रकम की जरूरत है, तो उसके लिए उसे जमीन इत्यादि की गारंटी देनी होगी.

Kisan Credit Card Livestock Fair in Nuh
किसान क्रेडिट कार्ड पशुधन मेला

By

Published : Jul 9, 2020, 11:55 AM IST

नई दिल्ली/नूंह: दिल्ली के पड़ोसी राज्य हरियाणा में आर्थिक तौर पर सबसे पिछड़े नूंह जिले में पशुपालकों की आय को बढ़ाने के लिए पशुपालन विभाग ने किसान क्रेडिट कार्ड पशुधन मेला लगाने की योजना बनाई है. वेटरनरी सर्जन डॉक्टर मोहम्मद इरफान ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि बुधवार 8 जुलाई को नगीना, 10 जुलाई को नूंह, 13 जुलाई पिनगवां,15 जुलाई को पुनहाना तथा 17 जुलाई को तावडू खंड में पशुधन मेला आयोजित किए जाएंगे.

डॉक्टर मोहम्मद इरफान वेटरनरी सर्जन ने बातचीत के दौरान बताया कि पशुपालकों को केसीसी योजना के बारे में जानकारी होनी चाहिए तथा ज्यादा से ज्यादा पशुपालक इस योजना का लाभ उठा सकें. इसलिए इन मेलों का आयोजन किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि किसान क्रेडिट कार्ड की तरह की पशु क्रेडिट कार्ड जल्द बनवाए जाएंगे.

उन्होंने कहा कि इस योजना में गाय, भैंस ,भेड़, बकरी, सूअर ,मुर्गी इत्यादि को शामिल किया गया है. उन्होंने कहा कि 3 भैंस पर एक किसान को तकरीबन 16000 तक बिना किसी गारंटी के बैंकों की ओर से लोन दिया जाएगा. इसके अलावा अगर किसी किसान को इससे ज्यादा रकम की जरूरत है तो उसके लिए उसे जमीन इत्यादि की गारंटी देनी होगी.

कुल मिलाकर जिले में अब पशुपालकों की आमदनी को बढ़ाने के लिए पशुपालन विभाग ने पहल शुरू कर दी है. आने वाले समय में दुधारू पशु पालने वाले पशुपालकों को राज्य सरकार की यह योजना काफी रास आ सकती है. पशुपालन विभाग ने जिले के पशुपालकों से अपील की है कि आगामी तारीखों में अलग-अलग खंडों में लगाने वाले पशुधन में लोग ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचकर योजना के बारे में जानकारी प्राप्त कर इसका लाभ उठाएं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details