नई दिल्ली/नूंह: दिल्ली के पड़ोसी राज्य हरियाणा में आर्थिक तौर पर सबसे पिछड़े नूंह जिले में पशुपालकों की आय को बढ़ाने के लिए पशुपालन विभाग ने किसान क्रेडिट कार्ड पशुधन मेला लगाने की योजना बनाई है. वेटरनरी सर्जन डॉक्टर मोहम्मद इरफान ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि बुधवार 8 जुलाई को नगीना, 10 जुलाई को नूंह, 13 जुलाई पिनगवां,15 जुलाई को पुनहाना तथा 17 जुलाई को तावडू खंड में पशुधन मेला आयोजित किए जाएंगे.
डॉक्टर मोहम्मद इरफान वेटरनरी सर्जन ने बातचीत के दौरान बताया कि पशुपालकों को केसीसी योजना के बारे में जानकारी होनी चाहिए तथा ज्यादा से ज्यादा पशुपालक इस योजना का लाभ उठा सकें. इसलिए इन मेलों का आयोजन किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि किसान क्रेडिट कार्ड की तरह की पशु क्रेडिट कार्ड जल्द बनवाए जाएंगे.