नई दिल्ली/अंबाला: 8 जनवरी को दिल्ली विधानसभा चुनाव होने हैं. सभी पार्टियों की ओर से जीत की दावेदारी की जा रही है. वहीं इस बीच हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी पर एक भीर कटाक्ष किया है.
गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि आप भ्रष्टाचार खत्म करने के नाम पर दिल्ली की सत्ता पर काबिज हुई थी, लेकिन आज दिल्ली में भ्रष्टाचार का नंगा नाच हो रहा है. विज बोले कि उन्हें उम्मीद है कि दिल्ली की जनता इनको उखाड़ फेंकेगी और दिल्ली हमारी राष्ट्रिय राजधानी है ऐसी सरकार को दोबारा बैठने का मौका नहीं देगी. मनीष सिसोदिया के OSD के पैसे लेने के मामले में फंसने पर तंज कस्ते हुए हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने कहा कि किसी भी मंत्री का OSD बिना मंत्री की सहमति के पैसे नहीं ले सकता.
'कोरोना वायरस पर हरियाणा सरकार अलर्ट'
वहीं चीन में फैसे कोरोना वायरस पर अनिल विज ने कहा हम इसे ट्रैप कर रहे हैं. जितने भी लोग चीन से वापस आ रहे हैं. सभी की मॉनिटरिंग की जा रही है. अभी तक कोई भी मामला पॉजिटिव नहीं आया है. उन्होंने कहा कि सिरसा के कुछ मामले सामने आए हैं, उन्हें जांच के लिए भेजा गया है.