नई दिल्ली : एक दिसंबर काे 'वर्ल्ड एड्स डे' (Acquired immune deficiency syndrome) मनाया जा रहा है. इस मौके पर बुधवार काे द्वारका के मुथूट हॉस्पिटल प्रोजेक्ट की साइट पर काम कर रहे वर्करों के बीच एड्स को लेकर एक अवेयरनेस प्रोग्राम (AIDS Awareness Program) और हेल्थ चेक अप कैम्प का आयोजन (Health check up camp organized) किया गया. इस दौरान वर्करों को एड्स से बचाव और सावधानियों के बारे में जानकारी दी गयी.
इस एड्स अवेयरनेस प्रोग्राम (AIDS Awareness Program) और हेल्थ चेक अप कैम्प का आयोजन अहलूवालिया कंस्ट्रक्शन इंडिया लिमिटेड ने किया था, जिसमें यूनिक हॉस्पिटल के डॉक्टरों की टीम ने साइट पर काम कर रहे वर्करों को एचआईवी एड्स से बचाव और सुरक्षा के उपायों के बारे में जानकारियां दी.
World AIDS Day : कामगारों को कंडाेम देकर बनाया जागरूक - एक दिसंबर को विश्व एड्स दिवस
एक दिसंबर को दुनिया भर में विश्व एड्स दिवस (World AIDS Day) मनाया जाता है. इसका उद्देश्य इस बीमारी के बारे में लाेगाें में जागरूकता फैलाना है. एड्स (Acquired Immune Deficiency Syndrome) एक बहुत ही खतरनाक बीमारी है. यह एचआईवी (Human immunodeficiency virus) के कारण होती है. इस वर्ष विश्व एड्स दिवस (World AIDS Day ) की थीम 'असमानता समाप्त : एड्स महामारी का अंत' ( ‘End inequalities. End AIDS’) है.
एड्स अवेयरनेस प्रोग्राम
इसे भी पढ़ेंःWorld AIDS Day : दुनिया में करीब 3.8 करोड़ लोग इस विनाशकारी वायरस से पीड़ित
इस दौरान वर्करों की मुफ्त जांच भी की गई. मौके पर प्रोजेक्ट के मैनेजर और सेफ्टी मैनेजर सहित एसडीएमसी के इंस्पेक्टर रोहतास भी मौजूद रहे. एचआईवी एड्स से बचाव के लिए वर्करों के बीच कंडोम के पैकेटों का भी वितरण किया गया.