चंडीगढ़:हरियाणा में होने वाले विधानसभा चुनाव के मतदान में अब कुछ ही दिन बचे हैं. ऐसे में सत्ताधारी पार्टी बीजेपी ने भी अपने 90 प्रत्याशियों को चुनावी मैदान में उतार दिया है. बीजेपी हरियाणा में 75 प्लस के सीटें जीतने के टारगेट को लेकर चल रही है. बीजेपी के चुनावी प्रचार को धार देने के लिए आज गृहमंत्री अमित शाह फरीदाबाद के तिगांव विधानसभा क्षेत्र पहुंचे. जहां प्रत्याशियों के लिए वोट अपील की और विपक्ष को जमकर घेरा.
'राष्ट्रवाद पर कांग्रेस को सांप सूंघ जाता है'
कांग्रेस पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस को देश से ज्यादा सत्ता प्यारी है वो सिर्फ वोट बैंक के लिए काम करती है. शाह ने कहा कि जब हमने सर्जिकल स्ट्राइक की थी तो राहुल गांधी ने इसका विरोध करते हुए कहा कि आप जवानों के खून की दलाली करते हैं. इतना ही नहीं धारा 370 को लेकर शाह ने कहा कि जब भी राष्ट्रवाद की बात आती है कांग्रेस को सांप सूंघ जाता है.