नई दिल्ली/फरीदाबाद: निजी अस्पताल पर एक बार फिर से गंभीर आरोप लगे हैं. पीड़ित परिवार का आरोप है कि 3 तीन दिन पहले ही मरीज की मौत हो गई थी, लेकिन पैसे हड़पने के चक्कर में अस्पताल प्रशासन ने तीन दिन तक मृतक के शव का इलाज जारी रखा.
घरवालों को धोखे में रख पैसे के लिए 3 दिन तक शव का इलाज करते रहे डॉक्टर, परिजनों ने काटा बवाल - नीजि अस्पताल पर आरोप
मृतका के परिजनों ने अस्पताल के बाहर जमकर हंगामा किया. आरोप है कि महिला की मौत 3 दिन पहले ही मौत हो गई थी, लेकिन बिल के चक्कर में डॉक्टर्स ने मरीज को भर्ती रखा.
घरवालों को धोखे में रख पैसे के लिए 3 दिन तक शव का इलाज करते रहे डॉक्टर
परिजनों ने अस्पताल के बाहर किया हंगामा
3 तीन पहले दुर्घटना में घायल हुई महिला को बल्लभगढ़ सेक्टर 10 के निजी अस्पताल में भर्ती किया गया था. परिजनों का आरोप है कि महिला की मौत तीन दिन पहले ही हो गई थी. परिजनों की माने तो अपना बिल बढ़ाने के लिए अस्पताल प्रशासन ने मृत महिला का इलाज जारी रखा और उन्हें महिला से मिलने नहीं दिया.
आक्रोशित परिजनों ने अस्पताल के बाहर जमकर बवाल किया और तोड़फोड़ भी की. वहीं अस्पताल प्रशासन ने सभी आरोपों को खारिज किया है.