दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

लॉकडाउन-5: पलवल में रविवार को बंद रहेंगी सभी दुकानें - पलवल लॉकडाउन अपडेट

कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए जिला प्रशासन ने पलवल में रविवार के दिन सभी दुकानों को बंद करने के आदेश दिए हैं. नियमों का उल्लंघन करने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

all shops close on sunday in palwal during lockdown 5.0
पलवल रविवार दुकान बंद पलवल लॉकडाउन अपडेट

By

Published : May 31, 2020, 12:43 PM IST

नई दिल्ली/पलवल: जिले में रविवार को डीसी की तरफ से सभी बाजार बंद रखने के आदेश जारी किए गए हैं. रविवार को पलवल, होडल और हथीन में बाजार बंद रहेंगे. पिछले तीन दिनों में 16 कोरोना पॉजिटिव केस मिलने के बाद जिला प्रसाशन ने ये फैसला लिया है. सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा जिले के बाजार के दुकानदारों को सूचित किया जा रहा है कि रविवार के दिन दुकानें नहीं खुलेंगी.

रविवार को बंद रहेंगी सभी दुकानें, देखें वीडियो

बता दें कि पलवल में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए जिला प्रशासन ने पलवल के कुसलीपुर और पेच कॉलोनी को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है. जिला कंटेनमेंट प्लान के प्रोटोकॉल के अनुसार इन क्षेत्रों में आवाजाही नियंत्रित कर दी गई है. आशा वर्कर और आंगनवाड़ी वर्कर की टीम डोर टू डोर सभी क्षेत्रवासियों की स्क्रीनिंग करेगी.

इन आदेशों का उल्लंघन करने वाले अधिकारी और कर्मचारी के खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005 की धारा 56 के तहत कार्रवाई की जाएगी. स्थानीय नागरिकों ने जिला प्रशासन के फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि जिले में कोरोना के केस दिनों-दिन बढ़ते जा रहे हैं.

इसको रोकने के लिए जिला प्रशासन का फैसला बहुत ही सराहनीय है. रविवार को पलवल, होडल और हथीन में बाजार बंद रहेंगे. इस समय पलवल से कोरोना के 58 मामले सामने आ चुके हैं. बढ़ते मामलों को देखते हुए जिला प्रशासन सख्त हो गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details