नई दिल्ली/फरीदाबाद: दिल्ली एनसीआर के साथ-साथ फरीदाबाद में भी प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ रहा है. ऐसा तब हो रहा है जब फरीदाबाद नगर निगम और एनजीटी के द्वारा तमाम कोशिशें फरीदाबाद में प्रदूषण को कम करने की जा रही है. फरीदाबाद का एयर क्वालिटी इंडेक्स 350 के आसपास है, जो कि लोगों की सेहत के लिए चिंता का विषय बना हुआ है.
स्मार्ट शहर में यूं तो प्रदूषण को कम करने के लिए एनजीटी के आदेश पर तमाम तरह के कंस्ट्रक्शन साइटों पर रोक लगाई गई है और नगर निगम के द्वारा प्रदूषण को कम करने के लिए कई प्रकार के कदम उठाए जा रहे हैं लेकिन बावजूद उसके प्रदूषण का लेवल लगातार बढ़ रहा है.