दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

साफ हुई फरीदाबाद की हवा, करीब 51 दिन बाद प्रदूषण से मिली राहत - फरीदाबाद हवा की गुणवत्ता का सूचकांक 126

फरीदाबाद में प्रदूषण का स्तर घटकर 126 पहुंच गया है. अब लोग बिना किसी मास्क के घर से बाहर निकल रहे हैं. फरीदाबाद का वायु गुणवत्ता सूचकांक अब सामान्य हो रहा है.

Air quality index Faridabad has reached normal level
करीब 51 दिन बाद प्रदूषण से मिली राहत

By

Published : Nov 29, 2019, 10:25 AM IST

नई दिल्ली/फरीदाबाद: जिले में प्रदूषण का स्तर घटकर 126 पहुंच गया है. अब लोग बिना किसी मास्क के घर से बाहर निकल रहे हैं. मंगलवार को जिले में बूंदाबांदी हुई थी. जिसके बाद प्रदूषण के स्तर में गिरावट आई है. अब लंबे वक्त बाद फरीदाबाद की आबोहवा में सुधार हुआ है. स्मार्ट सिटी में करीब 51 दिन बाद हवा की गुणवत्ता का सूचकांक 126 तक पहुंच गया है.

साफ हुई फरीदाबाद की हवा

लोगों को प्रदूषण से मिली राहत
बता दें कि इससे पहले वायु की गुणवत्ता का सूचकांक 500 को भी पार कर गया था. जो कि बेहद खतरनाक था. बता दें कि 0-50 तक वायु गुणवत्ता सबसे सही और स्वच्छ मानी जाती है. 50 से 100 के बीच खराब और 100 से ऊपर हवा जहरीली हो जाती है.

करीब 51 दिन बाद प्रदूषण में आई कमी
वहीं पीएम 2.5 के स्तर में भी खासी कमी आने से लोगों को जहरीली हवा से निजात मिली है. प्रदूषण के आंकड़ों पर नजर डालें तो वायु गुणवत्ता सूचकांक और पीएम 2.5 दोनों नीचे गिरने से करीब 51 दिन बाद शहर की फिजा में सुधार हुआ है.

126 तक पहुंची वायु की गुणवत्ता
मंगलवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक 273 तक रहा था. इससे पहले 19 नवंबर को वायु गुणवत्ता का सूचकांक 200 से नीचे 192 तक पहुंचा था. लोगों का मानना है कि बारिश की वजह से प्रदूषण में कमी आई है. पहले वो घर से मास्क लगाकर बाहर निकलते थे. प्रदूषण की वजह से आंखों में जलन होती थी. लेकिन अब सब सही है.

वहीं पीएम का सतर भी एक दिन पहले 273 के मुकाबले आज 126 दर्ज हुआ है. साफ हवा से लोगों को काफी राहत मिल रही है. लोग घरों से बाहर निकलकर बिना मास्क के घूम रही हैं और मौसम का लुत्फ उठा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details