दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

फरीदाबाद में सामान्य से 8 गुना ज्यादा प्रदूषण, आज सुबह 6 बजे तक 441 एक्यूआई दर्ज - फरीदाबाद में प्रदूषण का स्तर

फरीदाबाद में प्रदूषण का स्तर एक बार फिर से खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है. मंगलवार को एक बार फिर हवा की गुणवत्ता का इंडेक्स 400 से ऊपर पहुंच गया. बुधवार सुबह 6 बजे तक शहर का एक्यूआई 441 रहा.

air pollution on dangerous level in faridabad

By

Published : Nov 13, 2019, 10:59 PM IST

नई दिल्ली/फरीदाबादःदिल्ली-एनसीआर में मंगलवार को फरीदाबाद की हवा सबसे प्रदूषित रही. मंगलवार को फरीदाबाद शहर में एक्यूआई का स्तर 400 के पार पहुंच गया. इस वजह से मंगलवार को सुबह से ही धुंध छाई रही और वाहन चलाने के दौरान चालकों को आंखों में जलन महसूस हो रही थी. बुधवार की सुबह 6 बजे तक भी शहर का एक्यूआई 441 रहा.

बढ़ी आंखों में जलन और एलर्जी की समस्या
फरीदाबाद में प्रदूषण का स्तर एक बार फिर से खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है. मंगलवार को एक बार फिर हवा की गुणवत्ता का इंडेक्स 400 से ऊपर पहुंच गया. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की तरफ से जारी किए गए एयर बुलेटिन के अनुसार मंगलवार को फरीदाबाद शहर का एयर क्वॉलिटी इंडेक्स 406 दर्ज किया गया, जो सामान्य से लगभग 8 गुना ज्यादा है. प्रदूषण बढ़ने से लोगों को आंखों में जलन व एलर्जी की समस्या बढ़ने लगी है.

सड़कों पर जमी धूल
प्रशासन ने शहर में करीब 700 कंपनियां बंद कराने का दावा किया है. निगम प्रशासन पेड़ों और सड़कों पर पानी का छिड़काव करने, कूड़ा जलाने वालों का चालान करने, बगैर ढके निर्माण सामग्री बेचने वालों पर शिकंजा कसने का दावा तो कर रहा है, लेकिन उनके ये सारे उपाय फेल हो गए हैं. अभी भी सड़कों पर धूल जमी है. रात में आग लगने की घटनाएं भी नहीं रुक रही हैं.

सारे उपाय फेल!
प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने बताया कि हवा की गति कम होने व नमी बढ़ने से एक्यूआई थोड़ा बढ़ गया है. जिससे लोगों को सांस लेने में भी दिक्कत हो रही है. हरियाणा क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड और नगर निगम की ओर से किए जा रहे सारे उपाय फेल साबित हो रहे हैं. हाईवे पर 100 मीटर तक साफ नहीं दिखाई दे रहा था. आंकड़ों पर नजर डालें तो मंगलवार शाम को चार बजे जारी किए गए बुलेटेन के अनुसार मंगलवार को फरीदाबाद का एक्यूआई 406 और बल्लभगढ़ क्षेत्र का 316 दर्ज किया गया.

नवंबर में शहर का AQI
नवंबर महीने की शुरुआत से ही प्रदूषण खतरनाक स्तर पर पहुंच गया था. जानिए नवंबर महीने में गिरते बढ़ते एक्यूआई के बारे मेंः

  • 3 नवंबर को फरीदाबाद शहर की हवा सबसे प्रदूषित थी और शहर का एयर क्वॉलिटी इंडेक्स 496 था.
  • 4 नवंबर को इसमें कमी आनी शुरू हुई और उस दिन 403 एक्यूआई दर्ज किया गया था.
  • 6 नवंबर को एयर क्वॉलिटी इंडेक्स 205 तक पहुंच गया था.
  • 9 नवंबर तक इसके घटने-बढ़ने का सिलसिला जारी रहा.
  • 9 नवंबर को शहर का एक्यूआई 270 था.
  • 10 नवंबर को 290.
  • 11 नवंबर को 341 तक पहुंच गया था.
  • 12 नवंबर यानी मंगलवार को एक बार फिर से 400 पार पहुंच गया.
  • 13 नवंबर सुबह 6 बजे तक शहर का एक्यूआई 441 दर्ज किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details