नई दिल्ली/फरीदाबाद : दिल्ली एनसीआर में बढ़ते वायु प्रदूषण के चलते हवा की गुणवत्ता लगातार खराब होती जा रही है. फरीदाबाद में लोगों के लिए सांस लेना मुश्किल हो चुका है. और ऐसा पहली बार नहीं हो रहा है जब दिल्ली से सटे शहरों में बढ़ते वायु प्रदूषण की वजह से लोगों का जीना दुश्वार हो रहा हो, यहां पिछले कई सालों से ये ही हालात है और हर साल सरकार की लाख की कोशिशों के बावजूद प्रदूषण का स्तर बढ़ता ही जा रहा है.
फरीदाबाद के रिहायशी इलाकों में रहने वाले लोगों का कहना है कि उनके इलाके काफी जगहों पर कबाड़ के गोदाम है जहां गैस कटर से वाहनों को काटा जाता है. लोगों का कहना है कि प्रशासन को कूड़ा जलाने वालों पर भी कार्रवाई करनी चाहिए ताकि प्रदूषण पर नियंत्रण पाया जा सके.
कुछ लोगों का मानना है कि प्रशासन के साथ-साथ खुद उन्हें भी बढ़ते प्रदूषण को रोकने के लिए कदम उठाने चाहिए. लोग अगर कूड़े को जलाने बंद कर दें तो काफी हद तक प्रदूषण को बढ़ने से रोका जा सकता है. फरीदाबाद की जनता जिला प्रशासन को भी कोसना का एक भी मौका नहीं छोड़ रही. लोगों का कहना है कि प्रशासनिक अधिकारी प्रदूषण को रोकने के लिए सिर्फ दावे ही करते हैं लेकिन जमीनी स्तर पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा.