दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

AIIMS ओटी टेक्नीशियन के कर्मचारियों ने खत्म किया प्रदर्शन, मिला यह आश्वासन - कैडर बनाने की मांग को लेकर प्रदर्शन

देश भर के लोग इस उम्मीद से दिल्ली एम्स में इलाज कराने के लिए आते हैं कि उन्हें सही उपचार मिलेगा, लेकिन अगर डॉक्टर ही धरना-प्रदर्शन करने लग जाएं तो फिर मरीजों का क्या होगा. इस कड़ी में पिछले 10 दिनों से ओटी टेक्नीशियन कैडर बनाने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं.

Technician ended their protest, got this assurance
कर्मचारियों ने खत्म किया प्रदर्शन

By

Published : Aug 21, 2021, 8:03 PM IST

नई दिल्ली : अस्पताल के सर्जरी विभाग में चिकित्सकों के साथ मिलकर मरीजों की जान बचाने वाले ओटी टेक्नीशियन इन दिनों खुद अपनी पहचान बनाए रखने के लिए अस्पताल प्रशासन से संघर्ष करते नजर आ रहे हैं. दरअसल, ओटी टेक्नीशियन इन दिनों कैडर बनाने की मांग कर रहे हैं, लेकिन अभी तक एम्स प्रशासन के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही है.

बताया जा रहा है कि एम्स के ओटी टेक्नीशियन पिछले 10 दिनों से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं शनिवार को आला अधिकारियों से बात होने के बाद उन्होंने प्रदर्शन को समाप्त कर दिया है. एम्स ओटी टेक्नीशियन एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश भाटी ने बताया कि आज एम्स प्रशासन के डायरेक्टर और कई अधिकारियों से बात की. उन्होंने हमें भरोसा दिया है कि आपकी जो मांग है उन्हें 15 दिन के अंदर पूरा कर देंगे. हम एम्स के डॉक्टरों और एम्स स्टाफ के साथ खड़े है

कैडर बनाने की मांग

राजेश भाटी ने बताया कि पीजीआई चंडीगढ़ और एम्स पांडिचेरी का मेडिकल में काम करने वाले टेक्नीशियन कर्मचारियों का पे स्केल बढ़ा दिया गया है, लेकिन देश का सबसे बड़ा अस्पताल होने के बाद भी एम्स अस्पताल के स्टाफ के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है. कोविड महामारी के दौरान एम्स के स्टाफ ने अपनी जान की परवाह किए बगैर लोगों की सेवा की. हम कैडर रिव्यू की मांग कर रहे हैं तो उस पर भी कोई संज्ञान नहीं लिया गया. इन्हीं मुद्दों को लेकर एम्स के डायरेक्टर और आला अधिकारियों से बात हुई. उन्होंने हमें भरोसा दिया है कि जल्द से जल्द आपकी मांगों पर संज्ञान लिया जाएगा.

कर्मचारियों की मांगे

ये भी पढ़ें :सामान्य समयानुसार खुलेंगे दिल्ली के बाजार, CM ने ट्वीट कर दी जानकारी

वहीं, ओटी टेक्नीशियन के जनरल सेक्रेटरी राजेश कुमार ने बताया कि हम पिछले 10 दिनों से शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया है. आज एम्स के डायरेक्टर और प्रशासन के लोगों से बात हुई है. उन्होंने हमें भरोसा दिया है कि आप की जो मांग है उसको पूरा किया जाएगा. इसलिए आज हमने अपना प्रदर्शन खत्म कर दिया है. हमारी यही मांगें हैं कि OT टेक्नीशियन विभाग के कर्मचारियों का भी पे स्केल बढ़ाया जाए. साथ ही कैडर रिव्यू की मांग को भी जल्द अमल में लाया जाए.

ये भी पढ़ें :दिल्ली-एनसीआर में 3 घंटे में रिकॉर्ड बारिश, कहीं जलभराव तो कहीं जाम से परेशानी

ABOUT THE AUTHOR

...view details