दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नहरों में पानी छोड़ने का मामला: विधायक आफताब अहमद ने ADC को ज्ञापन सौंपा

नहरों में पानी छोड़ने को लेकर नूंह विधानसभा सीट से कांग्रेस के विधायक आफताब अहमद ने एडीसी नूंह के माध्यम से सीएम के नाम ज्ञापन सौंपा.

Aftab Ahmed submitted memorandum to ADC nuh for releasing water in canals
नहरों में पानी छोड़ने का मामला

By

Published : Dec 10, 2019, 12:16 PM IST

नई दिल्ली/फरीदाबाद: नूंह विधानसभा क्षेत्र के किसानों के साथ नहरों में पानी छोड़ने की मांग को लेकर विधायक आफताब अहमद ने एडीसी विवेक पदम सिंह से मुलाकात की और एडीसी के मार्फत मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा.

विधायक आफताब अहमद ने एडीसी को ज्ञापन सौंपा

समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया
एडीसी नूंह ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान किसानों की मांग को जायज ठहराते हुए सिंचाई विभाग के अधिकारियों की मीटिंग बुलाई है और जल्द किसानों की समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया.


नहरों में पानी नहीं है- अहमद
आफताब अहमद ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि गेंहू , सरसों की फसल की सिंचाई का समय चल रहा है. नहरों में पानी नहीं है. किसान परेशान हैं. फसल पर आधारित किसान सूखती फसलों को लेकर चिंता में है. सिंचाई विभाग के कुछ अधिकारी मनमानी कर रहे हैं, जिससे पानी नहीं मिल रहा है. सिंचाई का समय निकलता जा रहा है.

विधायक ने कहा कि विभाग के अधिकारी मनमानी करने के साथ-साथ भ्रष्टाचार भी करने में लगे हुए हैं. किसानों ने भी विभाग के अधिकारियों की नियत पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि दागदार छवि के अधिकारियों की नियुक्ति यहां हुई है. जिसकी वजह से किसानों को बेवजह तंग किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details