नई दिल्ली/पलवल: नेशनल हाईवे-19 पर पुल निर्माण के दौरान जिले के लोगों को आवाजाही में खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. निर्माण कार्य में देरी के चलते एक ओर जहां राष्ट्रीय राजमार्ग पर धूल और जाम की समस्या पिछले 2 वर्षों से बनी हुई है. वहीं दूसरी ओर आगरा चौक से लेकर लघु सचिवालय तक कोई कट न होने के चलते दोनों ओर बसी दर्जनों कॉलोनियों के लोग सड़क पार करने पटरियों से जाना पड़ता है.
पलवल: नेशनल हाईवे पर बने कट से अब लोगों को नहीं होगी जाने में परेशानी - palwal latest news
पुल निर्माण की वजह से परेशानियां झेल रहे लोगों के लिए प्रशासन ने हाईवे पर कट बन दिया है. जिसकी वजह से अब लोग आसानी से आ-जा सकेंगे.
इसी समस्या को विवेकानंद विचार मंच ने प्रशासन के सामने उठाया. जिसके बाद ताऊ देवी लाल पार्क के सामने एक बड़ा कट जिला प्रशासन ने बना दिया. जिसे लेकर समाजसेवी प्रवीण ग्रोवर ने जिला प्रशासन, स्थानीय विधायक और मीडिया का धन्यवाद व्यक्त किया और इस कट से वाहन चालकों को किसी तरह की परेशानी ना हो. इसके लिए पुलिसकर्मी यहां नियुक्त करने की बात भी कही है. जवाहर नगर बाजार के दुकानदारों ने भी खुशी व्यक्त की.
इस कट के बनाए जाने से लोगों को जान का खतरा कम रहेगा. साथ ही उनका जो समय जाम में बर्बाद होता था वो भी बचेगा. इस दौरान समाजसेवी प्रवीण ग्रोवर ने लोगों से अपील की कि वो सावधानी पूर्व यहां से निकलें ताकि कोई हादसा ना हो.