नई दिल्ली/पलवल: जिले में आढ़तियों से गेहूं की अनाज चोरी करने का मामला सामने आया है. गेहूं के आढ़तियों के पास जाने के बाद उसकी चोरी शुरू हो जाती है. गेहूं की ये तब तक चलती रहती है, जब तक गेहूं सरकारी गोदाम में पहुंच नहीं जाती है.
इस चोरी का खुलासा तब हुआ, जब गेहूं की शोर्टेज से दुखी और परेशान आढ़तियों ने ट्रक में गेहूं की लोड कराने के बाद ट्रक का पीछा करना शुरू किया. आढ़तियों ने मौके पर गेहूं की चोरी को पकड़ा. ये चोरी खाद्यापूर्ति विभाग के पीआर सेंटर से पांच सौ मीटर पहले ही हो रही थी. आढ़तियों ने ट्रक चालक को गेंहूं चुराते हुए रंगे हाथ पकड़ते हुए वीडियो बना लिया.
आढ़तियों ने गेहूं चोर को पकड़ा
बता दें कि आढ़ती खरीद केंद्र से गेहूं तो भेजते हैं, लेकिन सरकारी गोदाम तक जाते-जाते गेहूं की बोरियों में कमी आ जाती थी. आढ़ती ने बताया कि ट्रक चालक अमर सिंह को ये गेहूं खाद्यापूर्ति विभाग के गोदाम में रखवाने के लिए भेजा गया था, लेकिन चालक ने विभाग के रेलवे रोड स्थित पीआर सेंटर स्थित गोदाम से थोड़ी पहले ट्रक को रोककर उसमें से गेहूं की बोरियां उतारना शुरू कर दिया.