दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

सरकारी गोदाम में जाने से पहले हो जाती थी गेहूं की चोरी, आढ़तियों ने पीछा कर पकड़ा - Palwal truck driver steals wheat

पलवल में आढ़तियों ने एक ट्रक चालक को गेहूं चोरी करते हुए पकड़ा है. आढ़तियों का कहना है कि खरीद केंद्र से गेहूं सरकारी अनाज मंडी तक जाते कम हो जाते थे. इसके बाद आढ़तियों ने ट्रक का चुपके से पीछा किया और रास्ते में गेहूं की चोरी करते हुए पकड़ा है.

adhati caught truck driver of stealing wheat in Palwal
सरकारी गोदाम में जाने से पहले हो जाती थी गेहूं की चोरी, आढ़तियों ने पीछा कर पकड़ा

By

Published : Jun 18, 2020, 10:48 PM IST

नई दिल्ली/पलवल: जिले में आढ़तियों से गेहूं की अनाज चोरी करने का मामला सामने आया है. गेहूं के आढ़तियों के पास जाने के बाद उसकी चोरी शुरू हो जाती है. गेहूं की ये तब तक चलती रहती है, जब तक गेहूं सरकारी गोदाम में पहुंच नहीं जाती है.

आढ़तियों ने गेहूं चोरी करते हुए पकड़ा ट्रक चालक

इस चोरी का खुलासा तब हुआ, जब गेहूं की शोर्टेज से दुखी और परेशान आढ़तियों ने ट्रक में गेहूं की लोड कराने के बाद ट्रक का पीछा करना शुरू किया. आढ़तियों ने मौके पर गेहूं की चोरी को पकड़ा. ये चोरी खाद्यापूर्ति विभाग के पीआर सेंटर से पांच सौ मीटर पहले ही हो रही थी. आढ़तियों ने ट्रक चालक को गेंहूं चुराते हुए रंगे हाथ पकड़ते हुए वीडियो बना लिया.

आढ़तियों ने गेहूं चोर को पकड़ा

बता दें कि आढ़ती खरीद केंद्र से गेहूं तो भेजते हैं, लेकिन सरकारी गोदाम तक जाते-जाते गेहूं की बोरियों में कमी आ जाती थी. आढ़ती ने बताया कि ट्रक चालक अमर सिंह को ये गेहूं खाद्यापूर्ति विभाग के गोदाम में रखवाने के लिए भेजा गया था, लेकिन चालक ने विभाग के रेलवे रोड स्थित पीआर सेंटर स्थित गोदाम से थोड़ी पहले ट्रक को रोककर उसमें से गेहूं की बोरियां उतारना शुरू कर दिया.

ट्रक चालक फरार

पकड़े जाने पर ट्रक चालक ने बड़ी बेशर्मी से आढ़तियों को जवाब दिए और फिर मौका देखते ही ट्रक और ट्रक से चोरी करके उतारे गेहूं के कट्टे को वहीं पर छोड़कर फरार हो गए. आढ़तियों का कहना है की उनकी गेहूं की होने वाली घटत के लिए ट्रांसपोर्ट ठेकदार जिम्मेदार हैं. ये ट्रक चालक उनके इशारे पर चोरी करते है.

ठेकेदारों पर चोरी करवाने का आरोप

आढ़तियों ने खाद्यापूर्ति विभाग के इंस्पेक्टर वेदप्रकाश और प्रहलाद को मौके पर बुला लिया और चोरी की गई बोरी एवं उनके द्वारा की गई वीडियो को दिखाते हुए ट्रक के चालक एवं ठेकेदारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की. इंस्पेक्टर वेदप्रकाश ने पुलिस को शिकायत देकर उचित कार्रवाई करने की बात कही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details