दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

बलिदान देने वाले वीरों को श्रद्धांजलि देने के लिए आईटीबीपी का स्मरण कार्यक्रम

दिल्ली के चाणक्यपुरी स्थित नेशनल पुलिस मेमोरियल में आईटीबीपी ने आज अपने उन वीरों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए एक स्मारक दिवस का आयोजन किया है, जिन्होंने ड्यूटी के दौरान अपने जीवन का बलिदान दिया.

आईटीबीपी के जवानों के परिवारों ने भी स्मारक का दौरा किया.
आईटीबीपी के जवानों के परिवारों ने भी स्मारक का दौरा किया.

By

Published : Oct 29, 2021, 11:07 PM IST

नई दिल्ली: आईटीबीपी ने बलिदान देने वाले अपने वीरों को श्रद्धांजलि देने के लिए स्मरण कार्यक्रम का आयाेजन किया. एक दिवसीय कार्यक्रम में एएम प्रसाद, अपर महानिदेशक आईटीबीपी ने शहीदों के 11 परिवारों को सम्मानित किया. परिवारों ने शहीदों को स्मारक और वीरता की दीवार पर श्रद्धांजलिअर्पित की. शहीदों के परिजनों के अलावा, आईटीबीपी के जवानों के परिवारों ने भी स्मारक का दौरा किया.

सम्मानित करते अधिकारी.
शहीदाें परिवार काे सम्मानित किया.
शहीद के परिजन काे किया सम्मानित.
इसके बाद शहीदों के परिजनों ने एनपीएम संग्रहालय में जाकर पुलिस बलों की गौरवशाली विरासत की झलक देखी. देश के बहादुर पुलिसकर्मियों की वीरता और बलिदान पर आधारित फिल्मों को फोर्स के परिजनों और जवानों को दिखाया गया. आईटीबीपी के पुरुष और महिला बैंड दस्ते ने इस अवसर पर प्रस्तुति दी.
आईटीबीपी का स्मरण कार्यक्रम

पढ़ेंःITBP ने हिमाचल के बरुआ दर्रे के पास लापता हुए तीन ट्रेकर्स के शव बरामद किए

बता दें कि 1962 में गठित आईटीबीपी 3,488 किलोमीटर लम्बी भारत चीन सीमा पर तैनात है. सीमा सुरक्षा के अतिरिक्त आईटीबीपी विभिन्न आतंरिक सुरक्षा ड्यूटी में भी तैनात है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details