नई दिल्ली: आईटीबीपी ने बलिदान देने वाले अपने वीरों को श्रद्धांजलि देने के लिए स्मरण कार्यक्रम का आयाेजन किया. एक दिवसीय कार्यक्रम में एएम प्रसाद, अपर महानिदेशक आईटीबीपी ने शहीदों के 11 परिवारों को सम्मानित किया. परिवारों ने शहीदों को स्मारक और वीरता की दीवार पर श्रद्धांजलिअर्पित की. शहीदों के परिजनों के अलावा, आईटीबीपी के जवानों के परिवारों ने भी स्मारक का दौरा किया.
बलिदान देने वाले वीरों को श्रद्धांजलि देने के लिए आईटीबीपी का स्मरण कार्यक्रम - नेशनल पुलिस मेमोरियल
दिल्ली के चाणक्यपुरी स्थित नेशनल पुलिस मेमोरियल में आईटीबीपी ने आज अपने उन वीरों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए एक स्मारक दिवस का आयोजन किया है, जिन्होंने ड्यूटी के दौरान अपने जीवन का बलिदान दिया.
आईटीबीपी के जवानों के परिवारों ने भी स्मारक का दौरा किया.
पढ़ेंःITBP ने हिमाचल के बरुआ दर्रे के पास लापता हुए तीन ट्रेकर्स के शव बरामद किए
बता दें कि 1962 में गठित आईटीबीपी 3,488 किलोमीटर लम्बी भारत चीन सीमा पर तैनात है. सीमा सुरक्षा के अतिरिक्त आईटीबीपी विभिन्न आतंरिक सुरक्षा ड्यूटी में भी तैनात है.