नई दिल्ली/नूंह: सेवा भारती जिलाध्यक्ष एवं स्वर्णकार संघ पुन्हाना के प्रधान गोविन्द राम सोनी की बीते मंगलवार सांय अज्ञात बदमाशों ने हमला कर हत्या कर दी. हमलावरों ने धारदार हथियार से वारदात को अंजाम दिया और मृतक से सोने के आभूषण और नकदी वाला बैग लूटकर फरार हो गए. बदमाशों ने उस समय व्यापारी पर हमला किया, जब वे चंद मिनट बाद दुकान बंद कर घर जाने की तैयारी में थे.
बुधवार को मामले की नजाकत को भांपते हुए एसपी संगीता कालिया पुन्हाना शहर पहुंची. उन्होंने घटनास्थल का मुआयना भी किया. व्यापारियों ने पुलिस को केस का खुलासा कर आरोपियों को तीन दिन में गिरफ्तार करने की बात कही. साथ ही कहा कि अगर जल्द आरोपी नहीं पकड़े गए तो इलाके के आसपास के शहरों के बाजार पूरी तरह बंद कर दिए जाएंगे.
परिजनों को सौंपा शव
घटना की सूचना पाकर पुन्हाना डीएसपी अशोक कुमार, थाना प्रभारी अजयवीर भड़ाना, सिटी चौकी प्रभारी राकेश कुमार, स्पेशल स्टाफ़ प्रभारी भरत सिंह पुलिस कर्मियों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मौका मुआवना किया. पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अल-आफिया अस्पताल मांडीखेड़ा में भिजवा दिया. शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के हवाले कर दिया गया.
कस्बे में दुकानें हुई बंद
पुलिस ने मृतक के पुत्र के बयान पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर दिया है. पुलिस के मुताबिक जल्द ही पुलिस मामले की बारीकी से जांच कर आरोपियों को पकड़ लेगी. साथ ही आरोपियों को गिरफ्तार करेगी. जैसे ही गोविंदराम सोनी की मौत की खबर ज्वैलर्स व्यवसाय से जुड़े लोगों को लगी तो कई शहरों-कस्बों में दुकानें बंद कर दी गई. कुछ व्यापारी पोस्टमार्टम प्रक्रिया के दौरान अल आफिया अस्पताल पहुंचे. पुन्हाना शहर से लेकर पुलिस अस्पताल परिसर तक पूरी तरह मुस्तैद रही.