नई दिल्ली/फरीदाबाद: बीते सोमवार को दिन-दहाड़े हुई छात्रा की हत्या के मामले में शामिल तीन आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है. इनमें दो आरोपी तौसीफ और रेहान को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार किया था वहीं तीसरे आरोपी अजरू को गुरुवार को गिरफ्तार किया है.
हत्याकांड के मुख्य आरोपी तौसीफ और अजरू को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. वहीं आज तौसीफ के साथ रेहान को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट में पेश किया जाएगा. कोर्ट की सुनवाई दोपहर 1 बजे शुरू होगी. इस दौरान पुलिस की कोशिश रहेगी कि रेहान को भी ज्यादा से ज्यादा वक्त के लिए हिरासत में लिया जा सके.
बता दें कि, इस मामले में पुलिस तेजी से जांच कर रही है. पहले पुलिस ने 24 घंटे के अंदर मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया था. वहीं इस मामले में शामिल अन्य लोगों की धरपकड़ के लिए भी दर्जनों जगह छापेमारी के बाद पुलिस ने तीसरे आरोपी अजरू को भी गुरुवार को दबोच लिया था. अजरू ने इस हत्याकांड के मुख्य आरोपी तौसीफ को हथियार मुहैया कराए थे.