नई दिल्ली/फरीदाबाद: क्राइम ब्रांच सेक्टर 30 की टीम ने रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी करते हुए एक आरोपी को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम हितेश पलटा है जो फरीदाबाद के सेक्टर 28 का रहने वाला है.
क्राइम ब्रांच को गुप्त सूत्रों की सहायता से सूचना प्राप्त हुई थी कि आरोपी रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी करता है और इंजेक्शनों को सस्ते दामों पर खरीद कर बहुत महंगे भाव में भेचता है. सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच सेक्टर 30 प्रभारी इंस्पेक्टर विमल द्वारा आरोपी को रंगे हाथ पकड़ने के लिए टीम का गठन किया गया. पुलिस टीम गुप्त सूत्रों द्वारा बताए गए स्थान सेक्टर 28 पुलिस लाइन रोड पर पहुंची और आरोपी को रेमडेसिविर के दो इंजेक्शनों सहित रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया.
ये भी पढ़ें-उपराज्यपाल का आदेश: लॉकडाउन का कराएं सख्ती से पालन, हर दिन दें रिपोर्ट