नई दिल्ली/पलवल:प्रदेश में जगह-जगह आशा वर्कर्स धरने पर हैं. अपने मांगों को लेकर होडल में आशा वर्कर्स ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. आशा वर्कर्स ने ये प्रदर्शन जिला उपप्रधान ममता सौरोत की देखरेख में किया. उन्होंने कहा कि जब तक सरकार उनकी मांगों को पूरा नहीं करती है, उनका ये प्रदर्शन लगातार जारी रहेगा.
हरियाणा सरकार पर आरोप लगते हुए आशा वर्कर्स ने कहा कि हरियाणा सरकार ने 2018 में आशा वर्कर्स के साथ समझौता किया था. जिसमें आशा सरकार ने आशा वर्कर्स की जरूरतों को पूरा करने का वादा किया था, लोकिन सरकार ने अभी ततक वादों को पूरा नहीं किया है. सरकार वादा करके भूल गई है. इसी वादे को याद दिलाने के लिए ये आशा वर्कर्स धरने पर हैं.