नई दिल्ली/फरीदाबाद:दिल्ली के पड़ोसी राज्य में हरियाणा विधानसभा चुनाव धीरे-धीरे नजदीक आ रहा है, जिसे देखते हुए सभी राजनीतिक दलों में हलचल तेज हो गई है. सभी राजनीतिक दल अपनी तैयारियों में जुट गए हैं. इसी कड़ी में आम आदमी पार्टी ने भी चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर फरीदाबाद के बल्लभगढ़ विधानसभा सीट से हरेंद्र भाटी को उम्मीदवार बनाया है.
बल्लभगढ़ विधानसभा सीट के AAP उम्मीदवार का एलान
बल्लभगढ़ में आयोजित एक कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान आम आदमी पार्टी ने हरेंद्र भाटी के नाम का एलान किया. हरेंद्र भाटी कौराली के रहने वाले हैं. हरेंद्र भाटी पुराने राजनीतिक घराने से संबंध रखते हैं. इनकी दादी शारदा रानी हरियाणा में मंत्री रह चुकीं हैं.
राज्यसभा सांसद सुशील गुप्ता और आम आदमी पार्टी के हरियाणा के अध्यक्ष नवीन जयहिंद की मौजूदगी में हरेंद्र भाटी के नाम की घोषणा की गई. नरेंद्र भाटी ने टिकट मिलने के बाद कहा कि उनकी पार्टी दिल्ली की तर्ज पर हरियाणा में शिक्षा, स्वास्थ्य और बिजली को लेकर चुनाव लड़ेगी.